NEWS : कंजार्डा क्षेत्र का घना जंगल,और पेड़ पर लटकी कारूलाल भील की लाश,जब देखा परिजनों ने तो उड़े होश,मामला संदिघ्ध,पुलिस जुटी जाँच में,पढ़े ये खबर

कंजार्डा क्षेत्र का घना जंगल,और पेड़ पर लटकी कारूलाल भील की लाश,जब देखा परिजनों ने तो उड़े होश,मामला संदिघ्ध,

NEWS : कंजार्डा क्षेत्र का घना जंगल,और पेड़ पर लटकी कारूलाल भील की लाश,जब देखा परिजनों ने तो उड़े होश,मामला संदिघ्ध,पुलिस जुटी जाँच में,पढ़े ये खबर

रिपोर्ट - मनीष जोलानिया
मनासा। तहसील क्षेत्र के  कंजार्डा अंतर्गत खेड़ा वाराजी के जंगल क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक 35 वर्षीय युवक की लाश मिली जो एक पेड़ से लटकी हुई थी। जिसकी सूचना पर कंजार्डा चौकी पुलिस मौके पर पहुची, उक्त युवक की पहचान जमनालाल पिता कारूलाल भील उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई,

कंजार्डा चौकी प्रभारी नीलेश सोलंकी के जानकारी देते हुए बताया कि जमनालाल 17 अक्टूबर से घर से लापता था। वही परिजनों ने थाना चौकी पर कोई रिपोर्ट नही की व स्वयं ही ढूंढने के प्रयास कर रहे थे। जो आज मंगलवार की सुबह युवक के परिजन जंगल क्षेत्र में ढूंढ रहे थे उसी दौरान उक्त युवक की खेड़ा वाराजी के जंगल मे एक पेड़ से लटकती लाश मिली जिसकी सूचना परिजनो द्वारा कंजार्डा चौकी पर दी गई। पुलिस ने उक्त युवक की लाश को पेड़ से उतारा व पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल भिजवाया, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। युवक की लाश के पीछे का सच क्या है उसने स्वयं फाँसी लगाई या उसकी हत्या की गई इन सभी विषयों पर पुलिस परिजनों के बयान ओर अन्य सुरागों के आधार पर जांच कर रही है। फिलहाल उक्त युवक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।