NEWS : नीमच मेडिकल कॉलेज में योग एवं मेडिटेशन क्लास,डीन घनघोरिया नेतृत्व में ये पहल भी,विधार्थी स्वस्थ और तनाव मुक्त हो ये प्रयास,पढ़े ये खबर

नीमच मेडिकल कॉलेज में योग एवं मेडिटेशन क्लास,डीन घनघोरिया नेतृत्व में ये पहल भी,विधार्थी स्वस्थ और तनाव मुक्त हो ये प्रयास

NEWS : नीमच मेडिकल कॉलेज में योग एवं मेडिटेशन क्लास,डीन घनघोरिया नेतृत्व में ये पहल भी,विधार्थी स्वस्थ और तनाव मुक्त हो ये प्रयास,पढ़े ये खबर

नीमच / विरेंद्र कुमार सखलेचा मेडिकल कालेज में 14 दिवसीय फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत योग एवं मेडिटेशन क्लास का आयोजन किया गया, इसमें मेडिकल कालेज के डीन डॉ अरविंद घनघोरिया सर के मार्गदर्शन मैं डॉ निशांत गुप्ता द्वारा योग और मेडिटेशन की ट्रेनिंग दी गई,

ज्ञात रहे डॉ अरविंद घनघोरिया शुरुवात से ही मेडिकल कालेज के डॉक्टर्स को प्रेम ,सम्मान और आदर्श चिकित्सक बनने के सीख देते रहे है  मेडिकल प्रथम वर्ष के विद्यार्थी को योग एवं मेडिटेशन द्वारा अपने आप को स्वास्थ्य एवं तनाव रहित रहने की आधुनिक बारीकियां सिखाई गई, इसमें 50 से ऊपर विधार्थी को योग एवं मेडिटेशन की बारीकियां सिखाई गई ,

योग प्रशिक्षक के रूप मैं डॉ निशांत गुप्ता रहे , इसमें मुख्य रूप से डॉ आदित्य बेरड़ , डॉ रेनू वाघमारे , डॉ सचिन परमार , डॉ जगमोहन , डॉ चेतन , डॉ शिवानी सोलंकी , डॉ नरेश बैरवा एवं मेडिकल कालेज के अन्य डॉक्टर्स उपस्थित रहे ,ये जानकारी मेडीकल कालेज के डॉ निशांत गुप्ता ने दी!