BIG NEWS : मंदसौर में आयोजित हुई मध्य कौशल प्रदर्शन,पिपलियामंडी की छात्राओं ने मारी बाजी,हाइड्रोलिक ब्रिज का बांया ऐसा मॉडल,की देखते रह गए निर्णायक भी,पढ़े ये खबर
मंदसौर में आयोजित हुई मध्य कौशल प्रदर्शन,पिपलियामंडी की छात्राओं ने मारी बाजी,हाइड्रोलिक ब्रिज का बांया ऐसा मॉडल,
पिपलियामंडी/ उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में जिले की वोकेशनल पाठ्यक्रम संचालित करने वाली शालाओं के मध्य कौशल प्रदर्शनी का आयोजन जिला स्तर पर किया गया ,इस प्रतियोगिता में जिले भर से वोकेशनल पाठ्यक्रम हेतु संचालित करने वाली शालाओं के विद्यार्थी सम्मिलित हुए इस कौशल प्रदर्शनी में शासकीय कन्या ओम महावीर पिपलियामंडी की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,
विद्यालय की छात्राएं अल्फिया पिता नासिर ईरम पिता रफीक एवं तहसीन पिता रईस ने हाइड्रोलिक ब्रिज का मॉडल प्रस्तुत किया जिसे सभी ने सराहा एवं प्रथम स्थान पर चयनित हुआ इस मॉडल के निर्माण में विद्यालय की व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री धीरज गहलोत सुश्री सपना पाटीदार एवं विद्यालय की उच्च माध्यमिक रयों शिक्षक श्री मोहन परमार का का योगदान रहा प्राचार्य श्री यू एस पांडे ने छात्राओं को एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को बहुत- बहुत शुभकामनाएं दी!