NEWS : मनासा से महाकाल मंदिर के लिए कावड़ यात्रा रवाना, लगातार 11 वां वर्ष, ढोल की थाप पर झूमे भक्त, पढ़े खबर
मनासा से महाकाल मंदिर के लिए कावड़ यात्रा रवाना
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिव्यानंद संघ मनासा के तत्वाधान में 11 वी कावड़ यात्रा श्री महाकाल मंदिर उज्जैन के लिए रवाना हुई। मनासा के मंशापूर्ण महादेव मंदिर से यह कावड़ यात्रा 6 अगस्त मंगलवार सुबह प्रारंभ हुई जो 13 अगस्त को उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में पहुंचेगी। जहां भक्तगण भगवान महाकाल का दर्शन कर जलाभिषेक करेंगे। कावड़ यात्रा में शामिल यात्री ढोल ढमाके और डीजे की धूमन पर झूमते गाते हुए दिखाई दिए।
उज्जैन के लिए रवाना हुई यात्रा मंशापूर्ण महादेव मंदिर मनासा नगर के मुख्य मार्गो से भ्रमण कर निकली। जिसका का जगह-जगह पर नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यह कांवड़ यात्रा 6 अगस्त को प्रारंभ हुई है, जो 13 अगस्त को उज्जैन पहुंचेगी। यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जो करीब ढाई सौ किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे।नाना उदासी ने जानकारी देते हुए बताया कि, क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना को लेकर यह कांवड़ यात्रा निकाली जा रही हैं। हरिद्वार से लाया गया गंगा जल कावड़ में भरकर उज्जैन पहुंच बाबा महाकाल का जलाभिषेख किया जायेगा।