BADI KHABAR: महू रोड स्थित आलमारी के कारखाने पर अचानक उठी आग की लपटे, मची अफरा तफरी, समय रहते आग पर पाया काबू, पढ़े खबर

महू रोड स्थित आलमारी के कारखाने पर अचानक उठी आग की लपटे, मची अफरा तफरी, समय रहते आग पर पाया काबू, पढ़े खबर

BADI KHABAR: महू रोड स्थित आलमारी के कारखाने पर अचानक उठी आग की लपटे, मची अफरा तफरी, समय रहते आग पर पाया काबू, पढ़े खबर

नीमच। रविवार की देर शाम स्थानीय पुराना हवाई रोड स्थित कब्रिस्तान के पीछे एक लोहे की आलमारी बनाने वाले कारखाने में एकाएक जोरदार आग लग गई। जहां बाद में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

बाद में सूचना पर केंट थाने की डॉयल 100 के प्रआ. अरूण पांडे व पायलेट सुनील नायक तुरंत मौके पर पहुंचे। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने पास ही स्थित बेनीवाल कृषि फार्म के टेंकरों से उक्त आग पर काबू पाया।बताया जा रहा है कि नगरपालिका की फायर ब्रिगेड भी वहां पहुंच गई थी लेकिन उससे पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया था। वैसे आग के कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कब्रिस्तान के पीछे ईदगाह रोड पर रशीद भाई रफीक भाई का अलमारी का कारखाना है। जहां अलमारी बनाने के साथ ही अलमारी पर कलर का कार्य भी होता है। रविवार देर शाम अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण अलमारी के कारखाने में आग लग गई। फिलहाल इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ इसका आंकलन नहीं हो पाया। परंतु समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया।