NEWS: नगरी निकाय जीरन की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 11 अप्रैल तक, नया नाम जुड़वाने-हटवाने और संशोधन कराने के लिए पहुंचे यहां, पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

नगरी निकाय जीरन की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 11 अप्रैल तक, नया नाम जुड़वाने-हटवाने और संशोधन कराने के लिए पहुंचे यहां, पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

NEWS: नगरी निकाय जीरन की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 11 अप्रैल तक, नया नाम जुड़वाने-हटवाने और संशोधन कराने के लिए पहुंचे यहां, पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

जीरन। मुख्य नगरपालिका अधिकारी लीला कृष्ण सोलंकी द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया कि, मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में नगरिय निकाय की फोटो युक्त मतदाता सूची का 1.1.2022 की स्थिति में प्रकाशन किया जा रहा है। 

जिसके तहत नया नाम जुड़वाने-हटवाने तथा संशोधन कराने हेतु 4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक समय दोपहर 3:00 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त किए जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है। उक्त कार्यक्रम के तहत नगर परिषद जीरन में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय वार्ड क्रमांक 6 से 10 हेतु शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय एवं वार्ड क्रमांक- 11 से 15 तक के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन पर प्रत्येक वार्ड हेतु नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन दावे आपत्ति प्राप्त किए जा रहे हैं। 

मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने सभी नगर वासियों से अपील की गई है कि, नगरी क्षेत्र के जो भी मतदाता बंधु फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हटवाने तथा संशोधन करना चाहते हैं। वह उपरोक्त अनुसार दावे आपत्ति केंद्रों पर उपस्थित होकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर जागरूक मतदाता होने का परिचय दें।