ELECTION NEWS : नीमच नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव,देर रात भी खाली हाथ, भाजपा ने नहीं खोले अपने पत्ते,फंसा पेंच,तो मामला पहुंचा भोपाल! दो नामों पर रस्साकसी,एक पर मोहर लगना तय,पढ़े ये खास रिपोर्ट
नीमच नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव,देर रात भी खाली हाथ,भाजपा ने नहीं खोले अपने पत्ते,फंसा पेंच,तो मामला पंहुचा भोपाल! दो नामो पर रस्साकसी,एक पर मोहर लगना तय
रिपोर्ट - वरुण खंडेलवाल
नीमच / नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में अब कुछ ही घंटे बाकी है,लेकिन अब तक भाजपा की ओर से कोई नाम सामने नहीं आया है,जबकि रायशुमारी हो या फिर कोर ग्रुप की प्रभारीमंत्री के साथ बैठक की बात करे तो हर स्तर पर वार्ताएं हो चुकी है,बावजूद इसके किसी का नाम साफ न होना किसी पेंच की और इशारा सा दिखाई पड़ता है,अब क्या क्या बातें हो सकती उन पर हम प्रकाश डालने की कोशिश करेंगे,वहीं कौन प्रबल दावेदार हो सकता है उस नाम को भी हम आपके सामने रखेंगे,
नीमच नगर पालिका का अध्यक्ष पद भाजपा के ही खाते में जाना है ये तो तय सा ही है क्योकि 40 पार्षदों में 23 भाजपा से है ओर तीन निर्दलीय भी पार्टी के ही समर्थित लोग है,पर सबसे बड़ा सवाल ये है की आखिर वो नाम कोनसा होगा जिसे भाजपा अपना उम्मीदवार बनाने जा रही है,पिछले तीन दिनों में चार दावेदार इस दौड़ में दिखाई पड़ रहे थे लेकिन जैसे जैसे दिन निकले तो आज आखरी दिन अब दो नाम ही सामने नजर आते है,जिन पर अब जोर आजमाइश भोपाल स्तर पर चल रही है,
अब ये दो नाम कौन है ये आप ही जानना चाह रहे होंगे, लेकिन हम भी इन नामो का खुलासा पूरी तरह नहीं कर सकते है क्योकि नाम सार्वजानिक न करने की ही शर्त पर हमारे सूत्र ने हमें ये गोपनीय जानकारी दी है,पर हां हम कुछ इशारो ही इशारो में उन दो नामो को आपके सामने रखेंगे जरूर,
जो जानकारी हमें अपने उच्च स्तरीय सूत्रों से मिली है उसमे ये बात सामने निकल कर आई है की अब भोपाल स्तर पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में दो ही नाम विचाराधीन है,और ये दोनों ही पुराने भाजपा के क्षत्रप है जिनके परिवार से ही वे दो नाम है,जिन पर अब रस्साकसी चल रही है,स्थानीय नेताओ ने भी अपने अपने नेताओ तक बात पहुंचते हुए अपने पसंदीदा एक एक नाम को रख दिया है,
ऐसे में अब ये माना जा रहा है की सब कुछ भोपाल से ही अब तय होना है क्योकि आपसी बात न बनने पर मामला भोपाल तक जा पंहुचा है,और अब नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार का नाम कल सुबह एक वक्त पर ही घोषित होगा,ऐसे में नीमच में पार्षदों की पालबंदी भी यहाँ कर दी गई है,और सभी को किसी गोपनीय स्थान पर ले जाया जा चूका है,जिन्हे सुबह सीधे ही चुनाव स्थल पर लाया जायेगा,