NEWS: रोटरी क्लब नीमच डायमंड ने किया 21 पौधों का रोपण, चिकित्सको का भी किया सम्मान, पराशर बोले- शहर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने के लिए पौधारोपण करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी, पढ़े खबर

रोटरी क्लब नीमच डायमंड ने किया 21 पौधों का रोपण

NEWS: रोटरी क्लब नीमच डायमंड ने किया 21 पौधों का रोपण, चिकित्सको का भी किया सम्मान, पराशर बोले- शहर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने के लिए पौधारोपण करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी, पढ़े खबर

नीमच। शहर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैं, हमें पौधों का रोपण कर उनकी देखभाल करने का निर्णय भी लेना चाहिए। यह शहर हमारा घर भी हैं,इसलिए हमें खुद से प्रेरित होकर नगर को भी स्वच्छ बनाने आम नागरिकों जागरूक करना चाहिए। यह बात रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के अध्यक्ष गौरव पाराशर ने गोमाबाई नेत्रालय के सामने स्तिथ रोटरी डायमंड पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहीं। 

अध्यक्ष पाराशर ने गणमान्य नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टस डे पर भी संबोधित किया,गौरव पाराशर ने कहा की चिकित्सक को भगवान का रूप कहा गया हैं। यह चिकित्सक विषम परिस्थितियों में रह कर हमारा उपचार करते हैं, इसलिए हमें सदैव चिकित्सको का सम्मान करना चाहिए । मंचीय कार्यक्रम के पश्चात रोटरी डायमंड पार्क में क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने 21 छायादार पौधों का रोपण किया उन्हें संरक्षित कर पेड़ बनाने का संकल्प लिया। जिसके बाद रोटरी डायमंड पार्क के पदाधिकारी और सदस्य शहर के जिला चिकित्सालय स्तिथ अन्य चिकित्सालयों पर पहुंचे। 

जहां उन्होंने चिकित्सक डॉ.संगीता भारती, डॉ. विजय भारती, डॉ.आशीष जोशी, डॉ.मनीष जोशी, डॉ.दीपक सिंहल, डॉ.गौरव अग्रवाल, डॉ.मनीष चमडिया, डॉ.विपुल गर्ग, डॉ.अनूप मंगल, डॉ.सुरभि मंगल, डॉ. अंजु जोशी, डॉ. मधु जोशी व डॉ. बीएल बोरीवाल का शॉल– श्रीफल भेंट कर पुष्पमाला पहना कर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया। 

इस अवसर पर क्लब के सचिव सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष रुचिर तोषनीवाल, संस्थापक अध्यक्ष हेमंत भंडारी, पूर्व अध्यक्ष कमल मंगल, दीपक मुंदड़ा, कमल आंजना, राहुल खंडेलवाल, दीपक एरन, सुमित मित्तल, धीरज गांधी, गौरव पोरवाल, सुनील सोनी, संजय सोनी, आशीष सैनी, आशीष गर्ग (गगन), कर्णवीर सिंह, गोपाल शर्मा, अजीत कोठीफोड़ा, शोहित पोरवाल, रत्न शर्मा, दिलीप जोशी, गोपाल सिंहल, पियूष धनोतिया, मोहित व्यास, अतुल एरन, पंकज मुंदड़ा, प्रवीण गोदावत, भुवनेश शर्मा व प्रदीप जैन सहित अन्य कई सदस्य मौजूद थे।