BIG NEWS : जावरा में पकड़ाए चाइनीस लहसुन, पर ट्रक लाने वालों नाम नहीं आएं सामने, अब किसान कांग्रेस के महामंत्री रंगलाल धनगर की ये बड़ी मांग, जिसे सार्वजानिक करने की कहीं बात, पढ़े खबर

जावरा में पकड़ाए चाइनीस लहसुन

BIG NEWS : जावरा में पकड़ाए चाइनीस लहसुन, पर ट्रक लाने वालों नाम नहीं आएं सामने, अब किसान कांग्रेस के महामंत्री रंगलाल धनगर की ये बड़ी मांग, जिसे सार्वजानिक करने की कहीं बात, पढ़े खबर

मंदसौर। विगत दिनों जावरा में चीन से आई चाइना लहसुन से भरे दो ट्रैकों को किसानों ने पकड़ लिया था। इसके बाद दोनों ट्रैकों को जावरा औद्योगिक पुलिस थाने को सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन तीन से चार दिन बीत जाने बाद चाइना लहसुन की तस्करी करने वाले तस्करों के नाम सामने नहीं आए, और आगे क्या कार्यवाही हुई ये सब पर्दे में होने असमंजस की स्थिति निर्मित हो रही, अगर जावरा पुलिस जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करते हुए चाइना लहसुन तस्करों के नाम सार्वजनिक करती है, तो आगे इस प्रकार की हिमाकत कोई नहीं करेगा। क्योंकि वे किसानों की पेट पर लात मारने वाले तस्कर है। जिनके नाम सार्वजनिक होने की मांग मंदसौर जिला किसान कांग्रेस के महामंत्री रंगलाल धनगर ने की।

वै वैसे तो जावरा पुलिस की सतर्कता से किसानों के सहयोग से अफगानिस्तान के रास्ते से चाइना लहसुन से भरे हुए ट्रक को पकड़ने में पूर्ण निष्ठा भाव रखते हुए जावरा पुलिस ने जप्त कर लिया था। उसके बाद कृषि मंडी इंस्पेक्टर जावरा के द्वारा जांच करने की जानकारी सामने आई थी। लेकिन तीन से चार दिन बीत जाने के बाद नाम सार्वजनिक नहीं हुए थे। 

गौरतलब है कि, विगत दिनों जावरा में किसान महापंचायत में किसानों ने प्रशासन से मांग की थी कि, चाइना लहसुन की तस्करी करने वाले के लहसुन तस्करों के नाम सार्वजनिक होना चाहिए। लेकिन 3 दिन बीत जाने बाद भी नाम सार्वजनिक नहीं हुए, तो जावरा पुलिस प्रशासन से मांग जल्द से जल्द नामों का खुलासा करे।