BIG BREAKING : महिला की लाश लेकर फव्वारा चौक पहुंचे परिजन, नारेबाजी के साथ शुरू किया प्रदर्शन, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर, समझाइश का दौर जारी, मामला जिला अस्पताल में टीना की मौत का, पढ़े खबर

महिला की लाश लेकर फव्वारा चौक पहुंचे परिजन

BIG BREAKING : महिला की लाश लेकर फव्वारा चौक पहुंचे परिजन, नारेबाजी के साथ शुरू किया प्रदर्शन, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर, समझाइश का दौर जारी, मामला जिला अस्पताल में टीना की मौत का, पढ़े खबर

नीमच। बीती रात जिला अस्पताल में महिला की मौत होने के बाद आक्रोशित परिजनों ने पहले रविवार की सुबह जिला अस्पताल के बाहर और कैंट थाने के पास नीमच-मनासा के मुख्य मार्ग पर कतारबध्द होकर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद ये सभी आक्रोशित परिजन मृतिका महिला का शव लेकर फव्वारा चौक पहुंचे, और शव को स्ट्रेचर पर रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों सहित एएसपी नवलसिंह सिसोदिया और सीएसपी किरण चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां परिजनों को समझाइश देने के प्रयास किए जा रहे है। 

गौरतलब है कि, नीमच जिले के ग्राम अचारी निवासी 20 वर्षीय महिला टीना पति प्रहलाद मीणा को परिजनों ने गर्भावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डिलीवरी के तीन दिन बाद यानी शनिवार को महिला की अचानक हालत बिगड़ी और ब्लड चढ़ाते समय उसकी मौत हो गई, इसी मामले में परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों और स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रविवार की सुबह होते ही चक्काजाम कर दिया। फिर यही लोग महिला का शव लेकर फव्वारा चौक भी पहुंचे, और यहां भी प्रदर्शन शुरू कर दिया।