NEWS : एसआईआर कार्य की शत प्रतिशत उपलब्धि, कलेक्टर गर्ग ने किया मल्हारगढ़ विधानसभा के बीएलओ को सम्मानित, पढ़े खबर
एसआईआर कार्य की शत प्रतिशत उपलब्धि
मंदसौर। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत सर्वप्रथम अपना शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले छह मतदान केंद्रों के बीएलओ को आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सम्मानित किया। कलेक्टर ने सभी बीएलओ के समयबद्ध, समर्पित और गुणवत्तापूर्ण कार्य की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि इन सभी की मेहनत और जागरूकता के कारण जिले का निर्वाचन प्रबंधन और अधिक सुदृढ़ हुआ है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि “आप सभी का परिश्रम सराहनीय है। आपने न केवल समय पर कार्य पूर्ण किया, बल्कि उच्च गुणवत्ता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई है। आपका यह समर्पण जिले के अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणा है। इसी प्रकार निष्ठा और तत्परता के साथ चुनाव कार्यों में योगदान देते रहें।

मतदान केंद्र क्रमांक 3 बाकरोल की बीएलओ श्रीमती सीमाबाई, मतदान केंद्र क्रमांक 164 दोबड़ा की बीएलओ श्रीमती ग्यारसी बाई, मतदान केंद्र क्रमांक 208 रूपावली (नाहरगढ़) की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बीएलओ श्रीमती ललिता गुर्जर, मतदान केंद्र क्रमांक 206 रिंडा के बीएलओ श्री रामचंद्र लोहार, तथा मतदान केंद्र क्रमांक 111 अरनिया मीणा की बीएलओ श्रीमती मंजू रावत, मतदान केंद्र क्रमांक 220 रूपावली ने सबसे पहले शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर जिले का मान बढ़ाया है। जो जिले के लिए गौरव का विषय है।

कलेक्टर ने शेष बीएलओ से अपील की कि वे भी निर्धारित समयसीमा के भीतर मतदाता सूची के सत्यापन एवं सुधार कार्य को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और तत्परता से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य अत्यंत संवेदनशील और जिम्मेदारीपूर्ण प्रक्रिया है, इसलिए प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में जुड़ना और त्रुटियों का समय रहते सुधार होना बहुत आवश्यक है।
