OMG: भाई ने शराब पीने से किया मना, तो लिया किराये का मकान, फिर उठाया ये कदम की हो गई मौत, अब बघाना पुलिस जुटी मामले की जांच में

भाई ने शराब पीने से किया मना, तो लिया किराये का मकान, फिर उठाया ये कदम की हो गई मौत, अब बघाना पुलिस जुटी मामले की जांच में

OMG: भाई ने शराब पीने से किया मना, तो लिया किराये का मकान, फिर उठाया ये कदम की हो गई मौत, अब बघाना पुलिस जुटी मामले की जांच में

नीमच। सोमवार की दोपहर जूना बघाना निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम अरनिया कुमार स्थित अपने किराये के मकान में लगी लोहे की इंगल से रस्सी का फंदा गले में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

जानकारी के अनुसार हरीश पिता नारायण तेली (राठौर) 42 साल ने ग्राम अरनिया कुमार में अपने किराये के मकान में गले में फांसी का मौत को गले लगा लिया।

बाद में सूचना पर बघाना के प्रआ. रफीक मेव मौके पर पहुंचे व शव का पंचनामा तैयार उसे फंदे से उतारा। बाद में शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि मृतक मजदूरी का कार्य करता था और अपने परिवार के साथ ही जूना बघाना में रह था। वहीं उसकी पत्नी काफी समय पहले ही उसे छोडक़र चली गई। बीते दो दिन पहले ही मृतक के बड़े भाई जगदीश द्वारा उसे शराब छोडऩे की बात कहीं थी। जिससे नाराज होकर उसने दो पूर्व ही किराये का मकान लिया और आज इस प्रकार का कदम उठा लिया।