BIG BREAKING: झाड़ियों में रोती-बिखलती नवजात बच्ची, जब सरपंच ने सुनी चीख-पुकार, तो उठाया ये बड़ा कदम, पहले सुरक्षा के घेरे में आई मासूम, फिर बघाना पुलिस को दी सूचना, मामला ग्राम सोनियाना का, पढ़े ये खबर
झाड़ियों में रोती-बिखलती नवजात बच्ची
नीमच। शहर के बघाना थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्ची लावारिस अवस्था में मिली है। जिसे देखते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी। फिर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। घटना शुक्रवार सुबह की थाना क्षेत्र के ग्राम सोनियाना की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के पास मौजूद एक मार्ग पर स्थित झाड़ियों में बच्ची लावारिस अवस्था में थी। जिसके रोने-बिलखने की आवाज मार्ग से गुजर रहें गांव के सरपंच ने सुनी। जिसके बाद सरपंच ने ग्रामीणों और महिलाओं को एकत्रित किया। फिर बच्ची को गांव के चबुतरे पर सुरक्षित रखा। वहीं घटना की सुचना मिलते ही बघाना थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।