NEWS : आ रहा है नया साल, क्या आप भी बदलने वाले है कैलेंडर, वास्तु के अनुसार करे ये काम, वरना भुगतना पड़ सकता है खामियाजा, पढ़े खबर
आ रहा है नया साल क्या आप भी बदलने वाले है कैलेंडर
नया साल आने वाला है. ऐसे में आप भी अपने घर में नया कैलेंडर लगाने जा रहे हैं तो वास्तु के इन नियमों का पालन करें. नए साल में अगर आप भी वास्तु के अनुसार कैलेंडर लगाते हैं तो आपके घर मे खुशियां आएंगी. साथी ही नेगेटिविटी दूर होगी, इसके साथ ही सुख समृद्धि आयेगी. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, अगर आप भी 2024 में नया कैलेंडर लगाने जा रहे हैं, तो वास्तु के नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
वास्तु के अनुसार, सही दिशा में कैलेंडर लगाने से जातक की किस्मत चमक जाती हैं और उसका सभी कार्यों में भाग्य साथ देता है. मान्यता है कि गलत दिशा में कैलेंडर लगाने से व्यक्ति को जीवन की हर राह में बाधाओं का सामना करना पड़ता है और सफलता मिलने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में नए साल का कैलेंडर लगाते समय वास्तु की कुछ बातों का खास ख्याल रखें.
किस नियम से लगाए घर में कैलेंडर
1. वास्तु में पूर्व दिशा सूर्यदेव को समर्पित मानी जाती है. इस दिशा में उगते सूरज गुलाबी, लाल रंग एवं हरे रंग का लगाना बेहद लाभकारी होता है.
2. वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण दीवार पर कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए. इससे व्यक्ति की तरक्की की राह पर बाधाएं आती हैं एवं घर के मुखिया के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर पड़ता है. इस लिए इस दिशा मै केलेंडर ना लगाएं
3. घर के पूर्व पश्चिम एवं उत्तर दिशा में कैलेंडर लगाना शुभ माना जाता है. मान्यता के अनुसार माना गया है कि इससे घर में – सकारात्मक ऊर्जा बरकरार रहती है एवं घर में खुशियों का माहौल बना रहता है. इसलिए इन दिशाओं मैं केलेंडर लगाना सही रहता है. मान्यता है कि पुराने कैलेंडर को घर नहीं रखना चाहिए. इस हर कार्य में रुकावटें आती हैं. पुराना केलेंडर हटा दें. कभी भी पुराने कैलेंडर के ऊपर नया कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
4. वास्तु के अनुसार मुख्य द्वार या दरवाजे के सामने एवं दरवाजे के पीछे कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए. इससे परिवार के सदस्यों के तरक्की की राह पर बाधाएं आती हैं. इस लिए इस बात का विशेष ध्यान रखें.
5. घर की उत्तर दिशा में कैलेंडर के साथ हरियाली, झरना, बहती नदी या शुभ विवाह की तस्वीरें लगाना मंगलकारी माना गया है. इस दिशा में हरा या सफेद रंग का कैलेंडर लगाना शुभ माना गया है.
6. वास्तु के अनुसार सुनहरे या स्लेटी रंग का कैलेंडर लगाने से घर में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली आती है इसके साथ ही धन-दौलत में बरकत होती है. इसलिए इन रंग का ही केलेंडर घर पर लगायें.घर में हिंसक एवं दुखी चेहरों वाला कैलेंडर लगाने से बचना चाहिए. घर में अगर कैलेंडर फट जाएं तो उसे तुरंत बदले. मान्यता है कि कटे-फटे कैलेंडर का इस्तेमाल करने से घर की नेगेटिविटी बढ़ती है.