BIG NEWS : नीमच-सिंगोली रोड़ पर चक्काजाम, इन मांगो पर अड़े मृतक के परिजन, प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी मौके पर, घटना डीकेन चौकी क्षेत्र की, पढ़े संतोष गुर्जर की खबर
नीमच-सिंगोली रोड़ पर चक्काजाम
नीमच। गुरूवार को रतनगढ़ थाना क्षेत्र के डीकेन नगर में हुए घटनाक्रम को लेकर हुआ बवाल अब और बढ़ता दिखाई दे रहा है। शुक्रवार सुबह मृतक के परिजनों ने नीमच-सिंगोली मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जिसकी सुचना मिलते ही थाना और चौकी प्रभारी सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, और परिजनों को समझाइश देने के प्रयास जारी है। प्रारंभिक जानकारी जो हम तक पहुंची है, उसमे सामने आया है कि, मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर पर बुल्डोजर चलाने और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। हालांकि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन और समाजजनों ने सहमति जताई, और जाम खोला गया। जिसके बाद मृतक के शव को भी कब्रिस्तान ले गए।
गौरतलब है कि, डीकेन नगर में गुरुवार को आपसी विवाद में एक युवक की जान ही चली गई थी। पंचर निकालने का काम करने वाले व्यक्ति की टायर बदलने के दौरान ट्रेक्टर मालिक से बहस हुई, और यहीं बहस इतनी बढ़ गई कि, ट्रेक्टर मालिक ने राफ्टर से हमला कर दिया। जिसमे पंचर वाले की मोके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ही डीकेन में तनाव की स्थति पैदा हो गई, और पुलिस ने मौके पर पहुंच मोर्चा भी संभाला था। वहीं पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में भी ले लिया था।