NEWS : कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, दंपति और बच्ची घायल, फिर मौके पर पहुंची पुलिस, पहुंचाया अस्पताल, पढ़े खबर
कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत

मंदसौर। दलौदा थाना क्षेत्र में फतेहगढ़ में कार और बाइक की टक्कर हो जाने दंपति और बच्ची घायल हो गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल- 112 भोपाल में दिनांक- 09-01-2025 को प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल दलौदा थाना क्षेत्र में तैनात डायल- 112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया। डायल- 112 स्टाफ आरक्षक लाजपत सेन एवं पायलेट बबलू शर्मा ने मौके पर पहुंचकर बताया कि, कार और मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से जगदीश पिता भंवरलाल भील (50), गुड्डी बाई पति जगदीश (45) तथा वर्षा पिता बलवंत भील (05) निवासी रावतपुरा घायल हो गए थे।
डायल-112 जवानों ने घायल हुए दंपति एवं बच्ची को एफआरव्ही वाहन से ले जाकर धुंधडका अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सभी घायलों को समय पर उपचार मिला।