BIG NEWS: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, ओर नीमच DM मयंक अग्रवाल की प्रेसवार्ता, दी विस्तृत जानकारी, तो चुनाव शांतिपूर्ण करवाने का दिलवाया भरोसा, पढ़े ये खबर

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, ओर नीमच DM मयंक अग्रवाल की प्रेसवार्ता, दी विस्तृत जानकारी, तो चुनाव शांतिपूर्ण करवाने का दिलवाया भरोसा, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, ओर नीमच DM मयंक अग्रवाल की प्रेसवार्ता, दी विस्तृत जानकारी, तो चुनाव शांतिपूर्ण करवाने का दिलवाया भरोसा, पढ़े ये खबर

नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जहां जिलाधीश मयंक अग्रवाल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन मतपत्रों के माध्यम से होगा। वहीं मतदान का समय प्रात: 07:00 बजे से अपरान्ह 3.00 तक रहेगा। साथ ही मतो की गणना मतदान केन्द्रों पर मतदान समाप्ति पश्चात ही शुरू हो जायेगी। इस बार मतदाताओं को नोटा का विकल्प भी दिया जायेगा। वहीं पंचायत निर्वाचन गैर दलीय आधार पर सम्पन्न किये होंगे। 27 मई से 15 जुलाई 2022 तक आदर्श आचार संहिता प्रभावशील रहेगी।

अभ्यर्थियों को करना होंगे यह दस्तावेज प्रस्तुत-

जिलाधीश ने बताया कि पंच का चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। साथ ही सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य को शपथ पत्र प्रस्तुत करना होंगे। यदि अभ्यर्थी  आरक्षित वर्ग का है, तो म. प्र. के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी ताति प्रमाण पत्र यदि यह उपलब्ध ना हो तो इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। वहीं पंचायत/ विद्युत विभाग का अदेयता प्रमाण पत्र सभी पदों कके लिए आवश्यक है। शनिवार को भी नाम निर्देशन पत्र लिये जायेंगे।

निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या-

विकास खण्ड नीमच में जिला पंचायत 3, जनपद पंचायत 25, सरपंच 68 व पंचों की संख्या 1177 है। वहीं जावद विकास खण्ड में जिला पंचायत 3 जनपद पंचायत 25, सरपंच 73 व पंचों की संख्या 1312 है। इसी प्रकार मनासा विकास खण्ड में जिला पंचायत 4, जनपद पंचायत 25, सरपंच 102 व पंचों की संख्या 1565 है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व मनासा में सरपंच की संख्या 97 थी, जो इस बार 5 बढऩे से 102 हो गई।

निक्षेप राशि भी घोषित-

त्रिस्तरीय चुनाओं में सभी पदों पर चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों के लिये निक्षेप राशि भी जारी की गई है। जिसके अनुसार पंच पद के लिए चार सौ रूपये, सरपंच पद के लिए दो हजार रूपये, जनपद पंचायत सदस्य के लिए चार हजार रूपये तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए आठ हजार रूपये निक्षेप राशि तय की गई है। साथ ही अजा/अजजा/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए निक्षेप की राशि का आधा भाग देय होगा।

मतदान केन्द्र एवं मतदाता-

पत्रकारों के रूबरू होने के दौरान तीनों ब्लाक के मतदान केंद्रों व ग्रामीण मतदाता की सूची भी सांझा की गई। जिसके अनुसार नीमच ब्लाक में मतदान केंद्र 263, पुरूष मतदाता 63876, महिला मतदाता 62045 व अन्य 4 शामिल है। इसी प्रकार जावद ब्लाक में मतदान केंद्र 272, पुरूष मतदाना 67023, महिला मतदाना 64029 व अन्य 5 शामिल है। इसी प्रकार मनासा ब्लाक में मतदान केंद्र 299, पुरूष मतदाता 77207, महिला मतदाता 73893 व अन्य 2 मतदाता शामिल है।

नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति स्थल-

अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र जमा कराने का समय प्रात: 10.30 बजे से 3.00 तक रहेगा। इसके लिये जिला पंचायत सदस्य हेतु स्थल कलेक्टर न्यायालय नीमच रहेगा। वहीं जनपद पंचायत सदस्य हुतु नीमच के अभ्यर्थियों के लिये अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नीमच, जावद के लिये अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय जावद, मनासा के लिये अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय जावद पर प्रस्तुत करना होंगे। इसी प्रकार पंच एवं सरपंच पद के लिए नीमच ब्लाक के लिये तहसीलदार कार्यालय एवं 10 क्लस्टर मुख्यालय, जावद के लिये तहसीलदार कार्यालय एवं 09 क्लस्टर मुख्यालय तथा मनासा के लिये तहसीलदार कार्यालय एवं 09 क्लस्टर मुख्यालय रहेगा।

सामान्य/संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या-

जनपद पंचायत नीमच में सामान्य 199, संवेदनशील 58, अतिसंवेदनशील 6, जनपद पंचायत जावद सामान्य 199, संवेदनशील 73, अतिसंवेदनशील 00, जनपद पंचायत मनासा सामान्य 233, संवेदनशील 66, अतिसंवेदनशील 00 है।