BIG NEWS: पहले दस्तावेजों में उलटफेर, फिर जमीन का सौदा, निर्माण कार्य शुरू हुआ, तो असली हकदार ने बुलाई पुलिस, अब जिला कलेक्टर तक पहुंची शिकायत, मामला- जीरन तहसील क्षेत्र का, पढ़े खबर
पहले दस्तावेजों में उलटफेर, फिर जमीन का सौदा, निर्माण कार्य शुरू हुआ, तो असली हकदार ने बुलाई पुलिस, अब जिला कलेक्टर तक पहुंची शिकायत, मामला- जीरन तहसील क्षेत्र का, पढ़े खबर
नीमच। जिले के जीरन तहसील क्षेत्र में जमीन की धोखाधड़ी और घोटाले से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसके बाद मामले में शिकायत आवेदन के माध्यम से जिला कलेक्टर तक भी पहुंची है। अब मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में भी शुरू होने की बात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार यह मामला जीरन तहसील क्षेत्र के ग्राम महुड़िया का बताया जा रहा है। यहां के निवासी सुरेश पिता कालू भील नामक व्यक्ति बीते दिनों जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां बताया गया कि, सुरेश भील की भूमि सर्वे क्रमांक- 257/8 रकबा 0.0210 है। यहीं भूमि रिकॉर्ड के अनुसार सुरेश भील के नाम पर है।
लेकिन इसी भूमि को शिक्षक रमेश चंद्र पाटीदार ने अपना स्वामित्व और आधिपत्य बताकर ग्राम राबड़िया के ही निवासी रामविलास पाटीदार को 13.50 लाख रूपये में बैच दी। जिसके बाद रामविलास पाटीदार ने उक्त भूमि पर ही निर्माण कार्य शुरू किया, तो सुरेश भील ने डायल हंड्रैल के माध्यम से पुलिस को सूचना दी, और विरोध जताते हुए निर्माण कार्य को रूकवा दिया।
आपकों बता दें कि, सुरेश भील गरीब वर्ग की श्रेणी में आने वाले लोगों में से ही एक है। अब उसने अपनी भूमि को पाने के लिए जिला कलेक्टर के समक्ष गुहार लगाई है। अब प्रशासन द्वारा शिकायत के बाद आगामी दिनों में शिक्षक पर क्या कार्यवाही की जाती है। इसका इंतजार सुरेश भील को है।