BIG NEWS : नीमच पासिंग आल्टो कार,जब निकली मादक पदार्थ लेकर,तो सामने मिली पिपलियामंडी चौकी पुलिस,फिर ऐसे धरे गए,अब पुलिस जुटी जाँच में,पड़े ये खबर

नीमच पासिंग आल्टो कार,जब निकली मादक पदार्थ लेकर,तो सामने मिली पिपलियामंडी चौकी पुलिस,फिर ऐसे धरे गए

BIG NEWS : नीमच पासिंग आल्टो कार,जब निकली मादक पदार्थ लेकर,तो सामने मिली पिपलियामंडी चौकी पुलिस,फिर ऐसे धरे गए,अब पुलिस जुटी जाँच में,पड़े ये खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 
पिपलियामंडी: पिपलियामंडी चौकी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात्रि डोडाचूरा तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। पुलिस ने एक वाहन से 16 किलो 330 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई खात्याखेड़ी रोड पर सोमवार अलसुबह करीब 4:30 बजे की गई। तस्कर मारुति ऑल्टो कार में डोडा चूरा लेकर जा रहे थे। तस्कर दिलीप सिंह पिता कमल सिंह, उम्र 34 वर्ष, जाति सोंधिया राजपूत, निवासी डोरवाड़ा, थाना नारायणगढ़ विकास पिता राम रथ बिश्नोई, उम्र 24 वर्ष, निवासी बनेऊ, जिला फलोदी राजस्थान, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।