BIG NEWS : सरवानिया का काल भैरव मंदिर में चोरी,फिर पुलिस जुटी जाँच में,मुखबिर से मिला सुराग,फिर मड़ावदा के ये लोग धराये,पढ़े ये खबर
सरवानिया का काल भैरव मंदिर में चोरी,फिर पुलिस जुटी जाँच में,मुखबिर से मिला सुराग,फिर मड़ावदा के ये लोग धराये

ग्राम सरवानिया के फरियादीयो ने काल भैरव मंदिर और खेड़ापति मंदिर से चोरी के संबंध मे रिपोर्ट किया था जिस पर थाना जावद पर पृथक पृथक से अपराध क्रमांक 383/2025 एव 384/2025 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
मंदिरों में हो रही चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अंकित जायसवाल द्वारा घटना का शीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देशित किया, निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया,अनुविभागीय अधिकारी जावद रोहित राठौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावद निरी. जितेन्द्र वर्मा द्वारा चोरी का खुलासा करने के उद्देश्य से चौकी सरवानिया की टीम बनाकर जांच शुरू की गई।
मंदिरों में हुई चोरी का खुलासा करने हेतु पुलिस टीम ने आस पास के क्षेत्र में पूछताछ की, मुखबिरी तंत्र मजबूत किया, गहनता से विवेचना कर मंदिर चोरी का खुलासा किया जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और चोरी किया गया माल जप्त किया गया । आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी
1.सुनील पिता रमेश भील उम्र 20 वर्ष निवासी मड़ावदा
2.कैलाश पिता लक्ष्मण भील उम्र 30 वर्ष निवासी मड़ावदा
3.पंकज उर्फ इंदरसिंह पिता शांतिलाल बंजारा उम्र 28 वर्ष निवासी मड़ावदा
जप्त मशरूका
1. चोरी का एक ताम्बे का लोटा
2. चोरी के 7000 रुपये
3.चोरी का एक दान पात्र
4. घटना में प्रयुक्त एक लोहे की सब्बल
सराहनीय योगदानः- निरी. जितेंद्र वर्मा थाना प्रभारी जावद एव चौकी सरवानिया की टीम ,साइबर सेल नीमच टीम का सराहनीय योगदान रहा ।