BIG BREAKING : MP पंचायत चुनाव पर बड़ी अपडेट, पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के लिए ये प्रक्रिया शुरू, राज्य निर्वाचन आयोग ने दी महत्त्वपूर्ण जानकारी...! पढ़े खबर
BIG BREAKING : MP पंचायत चुनाव पर बड़ी अपडेट, पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के लिए ये प्रक्रिया शुरू, राज्य निर्वाचन आयोग ने दी महत्त्वपूर्ण जानकारी...! पढ़े खबर
डेस्क। एमपी में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई। औपचारिक प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। ग्राम जनपद और जिला पंचायत में अधिसूचना कलेक्टर द्वारा जारी किए जाने के बाद पंच सरपंच जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र जमा होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी बीच अधिकारियों को भी उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
इसी बीच त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत एक जून तक 5536 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 30 मई से शुरू हुई। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि, जिला पंचायत सदस्य के लिए 114, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 412, सरपंच के लिए 3073 और पंच पद के लिए 1937 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गए हैं।
उल्लेखनीय है कि, त्रि-पंचायत निर्वाचन के लिये आगामी 6 जून तक नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 7 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 10 जून है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा।
प्रथम चरण के लिये मतदान 25 जून को, द्वितीय चरण के लिये 1 जुलाई और तृतीय चरण के लिये मतदान 8 जुलाई को सुबह 10 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच-सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिये निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के लिये 15 जुलाई को होगी।