BIG BREAKING: चुनाव में हुई जीत, तो मन्नत उतारने पहुंचे जोगणिया माता, नदी में डूबा नवनिर्वाचित पंच का पति, नहीं मिला छगनलाल, रेस्क्यू लगातार जारी, मामला- रतलाम जिले का, पढ़े खबर
चुनाव में हुई जीत, तो मन्नत उतारने पहुंचे जोगणिया माता, नदी में डूबा नवनिर्वाचित पंच का पति, नहीं मिला छगनलाल, रेस्क्यू लगातार जारी, मामला- रतलाम जिले का, पढ़े खबर
रतलाम। आलोट तहसील के ग्राम पंचायत हेमती हथनारा की नवनिर्वाचित पंच राधाबाई प्रजापत का 40 वर्षीय पति छगनलाल प्रजापत रविवार को ग्राम बरखेड़ाकला स्थित जोगणिया माता मंदिर के पास चंबल नदी में डूब गया। वह साथियों के साथ दर्शन करने व मन्नात कार्यक्रम में गया था। दूसरे दिन सोमवार को एसडीआरएफ की टीम व गोताखारों ने उसकी तलाश की, शाम करीब सवा सात बजे अंधेरा होने से अभियान रोक दिया। अब मंगलवार सुबह सात बजे से पुनः खोज अभियान शुरू किया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत हेमती हथनारा के नवनिर्वाचित उप सरपंच समरथ मालवीय, पंच पति छगनलाल प्रजापत, पंयच श्यामसिंह, सुरेश बोढ़ाना, पंच नर्मदा के पति कन्हैयालाल व चार-पांच अन्य साथी चुनाव में जीत के बाद मन्नत उतारने व दर्शन करने रविवार को जोगणिया माता मंदिर गए थे। शाम पौने सात बजे घर वापस जाने की तैयारी कर रहे थे। छगनलाल प्रजापत व दो अन्य लोग हाथ-मुंह धोने नदी के पास पहुंचे।
इसी बीच छगनलाल नहाने के लिए नदी में उतर गया और तैरते हुए कुछ दूर जाकर पानी में डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस दल भी पहुंचा और तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम व गोतोखारों के साथ बरखेड़ा थाना प्रभारी केएल पटेल पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू कराया। उप सरपंच समरथ मालवीय ने बताया कि, छगनलाल को बचाने के लिए वे और पिंटूसिंह नदी में कूदे, लेकिन वह नहीं मिला।