OMG ! पुलिस आरक्षक ने रतलाम में लगाई फांसी, तो पत्नी ने मंदसौर में गटका जहर, अधिकारी के बयान ने खोला राज, वजह जानकर उड़ गए हौश, पढ़े दिल दहला देने वाली ये खबर

पुलिस आरक्षक ने रतलाम में लगाई फांसी, तो पत्नी ने मंदसौर में गटका जहर, अधिकारी के बयान ने खोला राज, वजह जानकर उड़ गए हौश, पढ़े दिल दहला देने वाली ये खबर

OMG ! पुलिस आरक्षक ने रतलाम में लगाई फांसी, तो पत्नी ने मंदसौर में गटका जहर, अधिकारी के बयान ने खोला राज, वजह जानकर उड़ गए हौश, पढ़े दिल दहला देने वाली ये खबर

रतलाम। पुलिस लाइन के आरआई के रीडर मयंक पिता कृष्ण कुमार आंजना का पत्नी अर्चना से बीती रात मोबाइल फोन पर झगड़ा हुआ, और रविवार को मयंक ने छत्रीपुल स्थित प्रिंस प्लाजा में किराए के कमरे में फंदा लगा लिया। पत्नी अर्चना और परिजनों को इसकी जानकारी सीतामऊ के कोचरिया गांव में दी गई। इस पर अर्चना भी गांव में जहर पी लिया। उसे गंभीर हालत में मंदसौर के अस्पताल में भर्ती कराया। 

फरवरी में शादी- 

पुलिस के अनुसार करीब सात माह पहले फरवरी में ही मयंक की शादी अर्चना से हुई थी। वह 2017 से पुलिस विभाग में भर्ती हुआ, और तब से पुलिस लाइन में ही पदस्थ था। उसकी पत्नी अर्चना माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कोचरियाखेड़ी थाना सीतामऊ में ही रह रही थी।

दोपहर में अचानक पहुंचा कमरे पर- 

दोपहर में मयंक के पास किसी का फोन आया। इसके बाद वह पुलिस लाइन से उठा और कमरे पर पहुंचा। रक्षित निरीक्षक के.एस कंवर ने खाना बनाने वाले को उसके कमरे पर भेजा। कर्मचारी के आने के पहले ही मयंक फंदे पर लटक चुका था। इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई।

काका ने दूसरी कहानी बताई- 

मृतक मयंक आंजना की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके काका श्याम  आंजना और फूफा रतलाम पहुंचे। काका श्याम से मयंक की पत्नी अर्चना के जहर पीने के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि, अर्चना को टाइफाइट होने से उसका मंदसौर में इलाज करवा रहे हैं।

रविवार को फंदा लगा लिया-

रतलाम में पदस्थ आरक्षक मयंक आंजना ने रतलाम में अपने कमरे में रविवार को फंदा लगा लिया। यह खबर को सुनकर उसकी पत्नी अर्चना आंजना ने भी रविवार को जहर खा लिया। अर्चना को उसके परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसको भर्ती किया गया। उसकी हालात स्थिर बनी हुई है। इनकी शादी सात माह पहले हुई थी। गत दिवस मोबाइल पर भी इनके बीच झगड़ा हुआ था।- गौतमसिंह, एएसपी, मंदसौर