BIG NEWS : नपा में संविदा के आधार पर रखें जाएंगे जूनियर सिविल इंजीनियर, पीआईसी की बैठक संपन्न, करोड़ो के विकास कार्यों को दी स्वीकृति, पढ़े खबर

नपा में संविदा के आधार पर रखें जाएंगे जूनियर सिविल इंजीनियर

BIG NEWS : नपा में संविदा के आधार पर रखें जाएंगे जूनियर सिविल इंजीनियर, पीआईसी की बैठक संपन्न, करोड़ो के विकास कार्यों को दी स्वीकृति, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका की पीआईसी (प्रेसिडेंट इन काउंसिल) की बैठक नपा कार्यालय स्थित नपाध्यक्ष कक्ष में नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा की अध्यक्षता एवं सीएमओ दुर्गा बामनिया की उपस्थिति में आहुत की। बैठक में उपस्थित समस्त पीआईसी सदस्यों (सभापति) ने एजेंडे में शामिल 45 प्रस्ताव में से 44 प्रस्ताव को पारित कर विभिन्न वार्डों में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों सहित जनहित के अनेक प्रस्ताओ को अपनी मंजूरी प्रदान की।

बैठक में नगर पालिका में सिविल इंजीनियर की कमी को देखते हुए संविदा आधार पर जूनियर सिविल इंजीनियर रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। बैठक में नपाध्यक्ष चोपड़ा के साथ ही पीआईसी सदस्य वंदना खंडेलवाल, छाया जायसवाल, धर्मेश पुरोहित, मनोहर मोटवानी, कुसुम अशोक जोशी, दारासिंह यादव, नीरज अहीर तथा कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा सहित नगर पालिका की विभिन्न शाखाओ के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा ने बताया, कि बैठक में विभिन्न वार्डों की सड़कों के लिए सीमेंट कंक्रीट कार्य, डामरीकरण कार्य, नाला निर्माण, पेवर ब्लॉक कार्य, नाली निर्माण कार्य जैसे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों एवं सफाई उपकरण क्रय करने, सफाई जनसेवकों हेतु जैकेट क्रय करने, स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल स्पर्धा के आयोजन, कम्युनिटी हॉल डोम निर्माण, नीमच सिटी मठ के पास सौन्दरीयकरण व पूलिया निर्माण, घंटाघर पर नई घड़ी लगवाने सहित अनेक कार्यों की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।