NEWS : पिपलियामंडी नगर परिषद् एक्शन मोड़ में,स्वछता मिशन पर काम,हर वार्ड में चलेगा अभियान,पढ़े ये खबर

पिपलियामंडी नगर परिषद् एक्शन मोड़ में,स्वछता मिशन पर काम,

NEWS : पिपलियामंडी नगर परिषद् एक्शन मोड़ में,स्वछता मिशन पर काम,हर वार्ड में चलेगा अभियान,पढ़े ये खबर

पिपलियामंडी / नगर के प्रत्येक गली मोहल्ले सहित मुख्य मार्ग पर साफ सफाई अभियान कि आज शुरुआत मुख्य मार्ग चौपाटी से की गई,स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिपलिया मंडी नगर में सभी वार्डो के लिए ये अभियान चलाया गया है! इस दौरान पिपलीयामंडी के सब्जी मंडी में स्थित गणेश मंदिर पर आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी को लेकर के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा नगर परिषद अधिकारी ने निरीक्षण किया और साफ सफाई के लिए निर्देश दिया गया। 

नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया नगर परिषद अधिकारी रमेश चंद कुमावत उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा पार्षद प्रतिनिधि संजय धनोतिया पार्षद ललित कसेरा, पार्षद  बलराम सोलंकी,पार्षद प्रतिनिधि गोरधनलाल योगी, पार्षद प्रतिनिधि टोनु कमल तिवारी, पार्षद कमल गुर्जर, पार्षद श्रवण चौहान, सहित नगर परिषद टीम मौजूद रही।