BIG BREAKING: मल्हारगढ़ क्षेत्र में NCB की दबिश, अवैध मादक पदार्थ सहित तीन गिरफ्तार, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, जमकर प्रदर्शन, ASP सहित तीन थानों का पुलिस बल मौके पर, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

मल्हारगढ़ क्षेत्र में NCB की दबिश, अवैध मादक पदार्थ सहित तीन गिरफ्तार, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, जमकर प्रदर्शन, ASP सहित तीन थानों का पुलिस बल मौके पर, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: मल्हारगढ़ क्षेत्र में NCB की दबिश, अवैध मादक पदार्थ सहित तीन गिरफ्तार, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, जमकर प्रदर्शन, ASP सहित तीन थानों का पुलिस बल मौके पर, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना क्षेत्र में एनसीबी द्वारा की गई कार्यवाही के बाद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश पनपा और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मल्हारगढ़ थाने का घेराव किया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही मंदसौर एएसपी गौतम सिंह सोलंकी, पिपलियामंडी थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव, नारायणगढ़ थाना प्रभारी तेजेन्द्र सिंह सैंगर सहित थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। 

बताया जा रहा है कि, ग्रामीणों ने एनसीबी द्वारा फर्जी कैस बनाने की बात कहीं गई है। और निर्दोष लोगों को फंसाने की बात कही। वहीं मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी गई, और मामले को शांत कराया गया। 

गौरतलब है कि, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुरली स्थित एक ढाबे पर शनिवार सुबह करीब 6 बजे एनसीबी ने दबिश दी। इस दौरान टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किया। साथ ही पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बलवंत गुर्जर, राहुल और बबलू को गिरफ्तार भी किया। अब यही मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। 

इनका कहना- 

एनसीबी द्वारा एनडीपीएस के मामले में कार्यवाही की गई है। जिसमे टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा और अफीम जब्त की गई। जिसमे उनकी कार्यवाही जारी है। लेकिन ग्रामीणजनों का कहना है कि, जो भी कार्यवाही हो वह वैद्यानिक हो... एनसीबी की टीम द्वारा पुख्ता सूचना पर ही कार्यवाही की गई है। एनसीबी ने निष्पक्ष जांच और स्पष्ट कार्यवाही की बात कही है।- गौतम सिंह सोलंकी, एएसपी, मंदसौर।