ELECTION BREAKING : पंचायत चुनाव, बालगुड़ा ग्राम पंचायत में चुनावी दंगल, कई उम्मीदवार मैदान में, पर इन दो नामों की जोरों पर चर्चा, ग्राउंड जीरों पर पहुंची टीम, तो ग्रामीणों ने किया बड़ा खुलासा, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
पंचायत चुनाव, बालगुड़ा ग्राम पंचायत में चुनावी दंगल, कई उम्मीदवार मैदान में, पर इन दो नामों की जोरों पर चर्चा, ग्राउंड जीरों पर पहुंची टीम, तो ग्रामीणों ने किया बड़ा खुलासा, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
मंदसौर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का चुनावीरण दिनों दिल रौमांचक होता नजर आ रहा है। जिले की तहसील क्षेत्रों में स्थित पंचायतो में भी सरपंच की दौड़ में कई दावेदार है, और दमदारी से अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए है। इसी क्रम में मल्हारगढ़ तहसील के आदर्श ग्राम बालागुड़ा से जुड़ा एक बड़ा अपडेट हम तक पहुंचा है। दरअसल, सोमवार को हिन्दी खबरवाला की टीम बालागुड़ा पंचायत पहुंची, और ग्राउंड जीरों से चुनावीरण पर चर्चा की।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि, क्षेत्र में आज भी कहीं ना कहीं मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। शासन की कई योजनाएं ऐसी है, जो अब तक धरातल पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों को पेयजल और साफ-सफाई सहित कई सुविधाएं समय पर नहीं मिल पाती है। गांव में एक ही उप स्वास्थ्य केंद्र था, वह भी अब केवल प्रसुति केंद्र बनकर रह गया। बालागुड़ा ग्राम पंचायत से करीब 1 दर्जन गांव सीधे जुड़े है। इसी कारण स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की नियुक्ति भी की जाए।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि, गांव के मुख्य मार्ग का निर्माण सालों पहले करीब 2006 में हुआ था, जो आज पूरी तरह से जर्जर हो गया। यदि इसका निर्माण हो जाता है, तो ग्रामीणों को धुल के गुबारों सहित अन्य बीमारियों से राहत मिलेगी। साथ ही कई समस्याएं ऐसी है, जिसे ग्रामीणों ने मीडिया को गंभीरता व्यक्त करते हुए बताया।
ग्रामीणों ने साफतोर पर गांव के विकास को प्राथमिकता और सरकार की योजनाओं सहित सभी का विकास करने वाले उम्मीदवार को अपना सरपंच चुनने की बात कहीं है। आपकों बता दें कि, बालागुड़ा ग्राम पंचायत में करीब 2 हजार 200 से अधिक मतदाता है, और यदि मतदाता आने वाले चुनावी दंगल में गांव का भविष्य यानीं सरपंच को चुनैगी।
चुनावी दंगल में यह आमने-सामने-
ग्राउंड जीरों से तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार बालागुड़ा ग्राम पंचायत में सरपंच पद की दौड़ में मंजू पति प्रकाश पाटीदार, मीरा पति नंदकिशोर पाटीदार, अनुसुईया पति नंदकिशोर पाटीदार और शौकिता पति दुर्गाशंकर पाटीदार मैदान में है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार मंजू पति प्रकाश पाटीदार और नंदकिशोर पाटीदार का नाम उभरकर सामने आ रहा है। यह सभी उम्मीदवार एक दूसरे को कांटे की टक्कर तो दें रहे है, लेकिन गांव का भविष्य किसके हाथों में होगा। इसका फैसला गांव की जनता ही तय करेगी।