BIG NEWS : तस्करों से सांठगांठ का मामला, हेड कॉन्स्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SP ने लिया ये बड़ा एक्शन, पढ़े खबर
तस्करों से सांठगांठ का मामला, हेड कॉन्स्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज,
DSP के तस्करों से मिली भगत के आरोपों के बाद, एडीजी ने सस्पेंड कर दिया था, अब बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने बायतु डीएसपी के ड्राइवर, थाने के हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है, हालांकि इन तीनों को लाइन हाजिर करने का कारण प्रशासनिक बताया है, वहीं राजनीति दबाव के चलते लाइन में भेजे बायतु थानाधिकारी को जिला स्पेशल टीम (DST) का प्रभारी बना दिया गया है,
27 मार्च देर शाम को एडीजी विजिलेंस ने अफीम और डोडा की तस्करी के मामले में बायतु पुलिस उपाधीक्षक (DSP) जग्गूराम और कॉन्स्टेबल नेनूराम की मिलीभगत सामने आने के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया था, इसके बाद अब बायतु थाने के तीन पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर किया गया है, हालांकि यह बताया गया है, कि इन तीनों को एसपी ने प्रशासनिक कारणों से लाइन हाजिर किया है, इधर 3-4 दिन पहले राजनीति दबाव में थानाधिकारी ओमप्रकाश को लाइन हाजिर कर दिया था, बायतु थाने से रिलीव होने से पहले बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने ओमप्रकाश को जिला स्पेशल टीम बाड़मेर के रिक्त पद पर लगाया है,
बायतु रहते हुए तस्करों की ओर से पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने व फायरिंग के बाद थानेदार ओमप्रकाश ने राजनैतिक रसूखदार तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, इसके बाद स्थानीय राजनैतिक दबाव में उन्हे बायतु थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया था, अब एसपी ने तुंरत प्रभाव से डीएसटी प्रभारी के रूप में ज्वाइन करने के आदेश दिए है,
एसपी दिगंत आनंद ने बायतु थाने के हेड कांस्टेबल चैनाराम पूनिया, कांस्टेबल रूप किशोर, धर्माराम को लाइन हाजिर कर दिया है, ऐसा बताया जा रहा है, कि आसूचना अधिकारी होने के बावजूद तस्करों से मिली भगत की सूचना नहीं दी गई थी।