OMG ! निम्बाहेड़ा पुलिस की इस होटल में रेड, मोके से 3 संदिग्ध गिरफ्तार, दस्तावेजों ने खोला राज...! क्या है मामला, पढ़े ये खबर
निम्बाहेड़ा पुलिस की इस होटल में रेड,
निम्बाहेड़ा 16 फ़रवरी। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु संदिग्ध होटल, ढाबो की चैकिंग हेतु अभियान चलाया जा रहा है। निम्बाहेडा कोतवाली थानाधिकारी फूलचन्द टेलर के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार मय जाब्ता हैड कांस्टेबल हररिवन्द्र सिंह, कांस्टेबल रतन सिंह, अमित कुमार, ज्ञानप्रकाश, हेमन्त की टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को होटल ढाबा चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुये 03 संदिग्ध व्यक्तियो को गिरफ्तार किया।
सीआई फूलचन्द टेलर ने बताया की सभी होटल ढाबा संचालकों को निर्देश दिये गये कि होटल पर आने जाने वाले व्यक्तियो के आधार कार्ड/पहचान पत्र लिये जावे यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध प्रतित होता हैं तो तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी जावेे, अन्यथा किसी प्रकार की वारदात होने पर सम्बन्धित होटल, ढाबा संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
गिरफ्तार व्यक्ति-
1- समीर खान पिता खलील खान पठान मुसलमान उम्र 23 साल निवासी कल्ला बावजी मन्दिर के पास कमधज नगर निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ।
2- फरदीन पिता मेहरूदीन कुरेशी मुसलमान उम्र 22 साल निवासी बस स्टेण्ड के पास कारूण्डा थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ।
3-डालचन्द पिता कंवर लाल प्रजापत उम्र 25 साल निवासी कानपुरा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ।