NEWS: जाजू महाविद्यालय में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन, छात्राओं को वितरित किएं प्रमाण पत्र, पढ़े खबर
जाजू महाविद्यालय में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन
नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में उद्यमिता विभाग द्वारा भारत सरकार उद्यम मंत्रालय के द्वारा आयोजित 45 दिवसीय ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण का समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय बाफना, सैड मैप अधिकारी नीरज सिंह, प्राचार्य डॉ. एन.के. डबकरा, विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र शर्मा जिला प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक भारतीय स्टेट बैंक की उपस्थिति में हुआ।

नीरज सिंह ने छात्राओं को रोज़गार से संबंधित जागरूकता एवं प्रशिक्षण के पश्चात ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में अपना रोज़गार प्रारम्भ करना चाहती है तो सरकार द्वारा चलायी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। सत्येंद्र शर्मा ने बैंकों से संबंधित लोन एवं उद्योग स्थापित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के बारे में छात्राओं को समझाया। सफल उद्यमी बनने के लिए निर्मल एवं स्वच्छ व्यवहार होना आवश्यक है। प्राचार्य डॉ.एन. के. डबकरा ने छात्राओं को बताया कि, यदि अपना लक्ष्य निर्धारित करना है तो हमें उसी फिल्ड में जाना चाहिए ताकि अपनी मंज़िल तक पहुंच सकें।

इस अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष विजय बाफना द्वारा छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। ब्यूटी पार्लर एक्सपर्ट सुश्री नीलू पाटीदार ने छात्राओं को ब्यूटी पार्लर से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. रश्मि हरित, सदस्य डॉ. रश्मि वर्मा, डॉ. देवेश सागर, मीनू पटेल, शालिनी श्रीवास्तव और महेंद्र राव सहित महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।
