NEWS : वैष्णव समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता, आज होंगे सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले, ये टीम दिखाएगी दम-खम, पढ़े खबर

वैष्णव समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता

NEWS : वैष्णव समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता, आज होंगे सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले, ये टीम दिखाएगी दम-खम, पढ़े खबर

नीमच। श्री रामानन्दाचार्य जी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली वैष्णव समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता वैष्णव प्रीमियर लीग का आयोजन शनिवार 4 जनवरी को होगा, एवं 5 जनवरी रविवार को फायनल  मुकाबला खेला जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए वैष्णव प्रीमियर लीग के संयोजक एडवोकेट युगलकिशोर बैरागी ने  बताया कि वैष्णव बैरागी समाज के युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं आपसी प्रेम परिचय व सौहार्द्र को बनाये रखने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है। 

इसी परम्परा को यथावत रखते हुए समाज के आराध्य देव श्री रामानन्दाचार्य की जयंती के पावन अवसर पर यह दो दिवसिय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। भूपेंद्र बैरागी जयसिंगपुरा व गोपाल बैरागी रातड़िया ने बताया उक्त प्रतियोगिता जिलास्तरीय होकर आठ टीमें भाग लेंगी। उक्त प्रतियोगिता में जिले के समाजजन भाग ले सकेंगे। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें दो खिलाड़ी बाहर के जिले से रख सकती है। 

वही सभी मैच 10-10 ओवर के होंगे व पुरस्कार वितरण में आकर्षण ट्राफियां व गेंद सोनाली कलेक्शन (कपिल बैरागी मोरका वालो) की ओर से प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के सभी मैच पुलिस लाईन ग्राउंड कनावटी में खेले जाएंगे। सभी समाजजनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर समाज के बच्चों का उत्साहवर्धन करे।