GOLD-SILVER PRICE TODAY : सोने के भाव बढ़े, तो चांदी में भी आया उछाल, अगर आप भी जा रहे हैं खरीदने, तो जान लें आज के ताजा रेट, क्लिक करें और देखें 

क्लिक करें और देखें 

GOLD-SILVER PRICE TODAY : सोने के भाव बढ़े, तो चांदी में भी आया उछाल, अगर आप भी जा रहे हैं खरीदने, तो जान लें आज के ताजा रेट, क्लिक करें और देखें 

डेस्क। सप्ताह के पहले दिन सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 71,600 रुपये के करीब, जबकि चांदी के भाव 91,750 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है।

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 339 रुपये की तेजी के साथ 71,595 रुपये के भाव पर खुला। यह कॉन्ट्रैक्ट 331 रुपये की तेजी के साथ 71,587 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,605 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,550 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के भाव ने इस महीने 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव चमके-

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेज रही।  चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 931 रुपये की तेजी के साथ 91,479 रुपये पर खुला। कॉन्ट्रैक्ट 1,196 रुपये की तेजी के साथ 91,744 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 91,878 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 91,461 रुपये के भाव पर दिन निचला स्तर छू लिया। इस महीने चांदी के वायदा भाव ने 95, 950 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।