NEWS : आदर्श पब्लिक स्कूल बड़वन का वार्षिकोत्सव संपन्न, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर बोले- शिक्षा ही जीवन की असल पूंजी, तो मंदसौर विधायक ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर
आदर्श पब्लिक स्कूल बड़वन का वार्षिकोत्सव संपन्न
दलौदा। शिक्षा के बिना जीवन सार्थक नहीं हो सकता हे। मनुष्य जीवन शिक्षा पाकर ही आगे बढ़ाया जा सकता उक्त विचार नवागत राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने आदर्श पब्लिक स्कूल के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में व्यक्त किए। विशेष अतिथि के रूप में मंदसौर विधायक विपिन जैन ने कहा कि मनकर्म लगाकर पढ़ने वाला छात्र ही जीवन में आगे बढ़ सकता, इसलिए छात्र को मन लगाकर पढ़ना चाहिए, गुरु के आदेशों का पालन करना चाहिए।
वार्षिक उत्सव समापन अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से आयोजन में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विशेष पुरस्कार वितरण अतिथियों के हाथों वितरित करवाए गए। पालकों ने छात्रों के आगामी परीक्षाओं में अव्वल आने वाले छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की। अतिथियों का स्वागत स्कूल का संचालक पुष्कर धाकड़, नागूलाल धाकड़ ने किया।
इस दौरान विशेष रूप से धुंधडका मंडल के अध्यक्ष राजेश धाकड़, रिंडा सरपंच श्यामलाल बैरागी जोगीखेड़ा सरपंच गजराज सिंह चावड़ा मौजूद थे। संचालन के.एल राठौड़ ने किया। छात्र-छात्राओं ने वार्षिक उत्सव के दौरान सांस्कृतिक आयोजन पेश किए। इस मौके पर कई पालकों ने उत्साह वर्धन किया।