BIG NEWS : पिपलियामंडी पुलिस का मानवीय चेहरा, इन खास पलों से की नए साल की शुरुवात, देशभक्ति-जनसेवा का दिया संदेश, जिसने भी पढ़ा-देखा-सुना, तो बोला वाह...! पढ़े खबर

पिपलियामंडी पुलिस का मानवीय चेहरा

BIG NEWS : पिपलियामंडी पुलिस का मानवीय चेहरा, इन खास पलों से की नए साल की शुरुवात, देशभक्ति-जनसेवा का दिया संदेश, जिसने भी पढ़ा-देखा-सुना, तो बोला वाह...! पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर  

पिपलियामंडी। दुनिया भर में 2025 नए साल को लोग अलग-अलग तरीकों से मना रहे हैं, पर मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाना प्रभारी विक्रम सिंह इवने और उनकी पुलिस टीम ने नए साल को एक अलग ही अनोखे तरीके से मनाया और लोगों के बीच पुलिस मित्र का एक अच्छा संदेश भी दिया।

खास तरीके से मनाया नया साल

दरअसल, नए साल पर पिपलियामंडी थाना प्रभारी विक्रम सिंह इवने पुलिस टीम के साथ बुधवार दोपहर निराश्रित विक्षिप्त केंद्र एवं वृद्धाश्रम पहुंचे। जहां पुलिस ने बच्चों और वृद्धजनों के बीच नया साल मनाया। टीआई विक्रम सिंह इवने ने यहां बुजुर्गों, विक्षिप्त महिला बुजुर्गों, नन्हे मुन्ने बच्चों को मिठाई, ज्यूस, गजक, गर्म कपड़े, जूते, चप्पल, नास्ता और कोल्ड ड्रिंक भेंटकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सभी के चेहरो पर अलग ही खुशी देखने को मिली, इस खास पल में इवने और उनके स्टाफ को भावुक ही कर दिया था।

ये रहे मौजूद- 

इस दौरान मंदसौर एडिशनल एसपी गौतम सौलंकी, सब इंस्पेक्टर सतेंद्र सैनी, आरक्षक शैलेंद्र सिंह राठौड़, आरक्षक शांतिलाल गुर्जर, आरक्षक अमृतराम अहिरवार, महिला आरक्षक संध्या बैरागी, आरक्षक दिनेश पाटीदार , संचालिका अनामिका जैन, रीना कुमावत, निर्मला, शगुन परमार, एडवोकेट भावना कुमावत और सुहासिनी मौजूद रहे।