NEWS: विश्व मछुआ दिवस सोमवार को, रामपुरा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, कैबिनेट मंत्री सहित पहुंचेंगे कई दिग्गज नेता, क्या कुछ रहेगा खास, पढ़े रुपेश सारू की खबर
विश्व मछुआ दिवस सोमवार को
रामपुरा। 10 जुलाई मछुआ दिवस पर नगर में म.प्र. मत्स्य महासंघ द्वारा कृषि उप मंडी रामपुरा में भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीताराम बाथम (अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड कैबिनेट मंत्री दर्जा भोपाल), सुधीर गुप्ता सांसद, अनिरुद्ध (माधव) मारू विधायक, देवीलाल धाकड़ विधायक गरोठ-भानपुरा, धनीराम रायकवार (सहकार भारतीय मृतक से प्रकोष्ठ प्रदेश प्रमुख) आदि शामिल होंगे।
इस दौरान करोड़ो की सौगात मछुआरों भाइयों को मिलेगी। कार्यक्रम एवं योजना के तहत मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना मैं एक करोड़ 50 लाख के मछली पालन के लिए चेक वितरित किये जाएंगे। साथ ही 80.20 की योजना, आजीविका सहयोग राशि योजना, उत्कृष्ट मछुआ योजना, उत्कृष्ट समिति योजना के तहत राशि वितरित की जाएगी। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों के साथ मछुआ प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण एवं क्षेत्र के नेता गण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भगवान भोई जिला संयोजक मछुआरा प्रकोष्ठ ने की है।