BIG NEWS: Y.D. नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, जब जोड़ी कड़ी से कड़ी, तो हुए कई खुलासे, लहसून चोरी सहित इन वारदातों का पर्दाफाश, नकबजनी की घटनाएं भी शामिल, पांच आरोपी गिरफ्तार, इनकी अब भी तलाश, पढ़े ये खबर

Y.D. नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS: Y.D. नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, जब जोड़ी कड़ी से कड़ी, तो हुए कई खुलासे, लहसून चोरी सहित इन वारदातों का पर्दाफाश, नकबजनी की घटनाएं भी शामिल, पांच आरोपी गिरफ्तार, इनकी अब भी तलाश, पढ़े ये खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा संपत्ती संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने के अभियान के तहत अपराध एवं अपराधियों पर तत्काल नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये थे। जिस पर एएसपी गौतम सोलंकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में वायडी नगर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र पाठक द्वारा सम्पति संबंधी अपराधों के शीघ्र निराकरण हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिनके द्वारा तकनीकी विश्लेषण व मुखबीर तन्त्र की सहायता से घटना के हर एक पहलू पर बारिकी से कार्य किया जा रहा था। 

पहली घटना- 

शनिवार को फरियादी गजेन्द्र कुमार नाहर ने सूचना दी कि, कृषि मण्डी में उसकी फर्म से अज्ञात चोरों ने 40 कट्टे लहसन (20 क्विंटल) चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 321/23 धारा- 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। फिर मुखबीर तंत्र एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी समीर पिता शरीफ पठान (19) निवासी इंद्रा कॉलोनी तथा विकास पिता ओमप्रकाश चौहान (19) निवासी प्रेम कॉलोनी मंदसौर को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिकअप क्रमांक- MP.42.G.0906 मय चोरी किये गये 40 कट्टे लहसुन (कीमती 5 लाख) जप्त किया। चोरी में सहयोगी साथियों के संबंध में पुछताछ की जा रही है।

दुसरी घटना- 

बीती दिनांक- 09.05.2023 को फरियादी पिन्टु पिता मदनलाल कीर निवासी नंदावदा थाना भावगढ़ ने सूचना दी कि, कृषि मंडी में चने के छपरे के पास से काले रंग की स्पलेण्डर-प्रो बाइक क्र. MP.14.MR.4293 को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 202/23 धारा- 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया। फिर मुखबीर तंत्र एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी कुल्दीप पिता रूपसिंह गेहलोद राजपूत (23) निवासी खिलचीपूरा को गिरफ्तार किया। घटना में चोरी गई बाइक जप्त की। आरोपी से अन्य अपराधों के संबंध में पुछताछ जारी है।

तीसरी घटना- 

शनिवार को फरियादी समरथ मालवीय निवासी साबाखेड़ा ने थाने पर सूचना दी कि, ग्राम साबाखेड़ा स्थित मकान मे तेजमल पिता राधेश्याम बावरी निवासी रूपी तथा रोहित पिता सुखदेव नागदा निवासी बालागुड़ा ने घर में घुसकर चोरी करते पकड़े गए। फिर हमराह थाने लाने और थाना हा.जा. पर अपराध क्रमांक- 322/23 धारा- 4554, 380 भादवि का कायम किया। आरोपियों से घटना में चुराई गई नकदी 10 रूपए, एक गेहूं का कट्टा (50 किग्रा.) कुल 11 हजार 500 रूपये का शत प्रतिशत मश्रुका जप्त किया। आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।

चौथी घटना- 

बीते शुक्रवार-शनिवार की रात गश्त को दौरान आरक्षक आशीष शुक्ला व विमल सांखला द्वारा गर्ग कॉम्प्लेक्स में स्थित केशव फूड्स नाम से किराने की दुकान पर सब्बल से शटर उठाकर दुकान मे घुसकर चोरी करते हुए दो विधी विरुद्ध बालको को मौके से अभिरक्षा मे लिया। मौके से दो अन्य आरोपी फरार हो गये। फरियादिया आशा गर्ग निवासी केशव सदन शिवजी बसेर नगर मन्दसौर द्वारा रिपोर्ट करने पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 319/23 धारा- 457, 380 का कायम किया। आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त सब्बल व 250 रुपये नगदी जप्त की गयी। अन्य दो आरोपीयो की तलाश जारी है।

यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह फरार-  

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने समीर पिता शरीफ पठान (19) निवासी इन्द्रा कालोनी, विकास पिता ओंमप्रकाश चौहान (19) निवासी प्रेम कालोनी मन्दसौर, कुल्दीप पिता रूपसिंह गेहलोद राजपूत (23) निवासी खिलचीपूरा मंदसौर, तेजमल पिता राधेश्याम बावरी निवासी रूपी और रोहित पिता सुखदेव नागदा निवासी बालागुड़ा को गिरफ्तार किया है। 

अब पुलिस फरार आरोपी सोहेल पिता रफीक मेवाती, आशिक पिता सलीम किट्टु मेवाती, चिन्टु निवासी इन्द्रा कालोनी मन्दसौर, किशन पिता शेखर निवासी मन्दसौर और जीजा निवासी निवासी इन्द्रा कालोनी की तलाश कर रही है। 

सराहनीय कार्य-

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेंद्र पाठक थाना वायडी नगर, उप निरीक्षक विनय बुंदेला, प्रधान आरक्षक दिनेश धाकड, संजयसिंह, मंगलसिंह, राकेश गेहलोद, आशीष शुक्ला, आरक्षक पुष्कर धनगर, विमल सांकला,  भूपेन्द्र सिंह, राहुल पाटीदार, सुभाष प्रसाद, थाना कोतवाली से आरक्षक भानु प्रताप, नरेंद्र सिंह, साईबर सेल से प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी आरक्षक मनीष की महत्वपूर्ण भूमिका रहे है।