NEWS : सांसद सुधीर गुप्ता पहुंचे रामपुरा, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, फिर विकास कार्यों को लेकर की चर्चा, और दिया ये आश्वासन, पढ़े खबर
सांसद सुधीर गुप्ता पहुंचे रामपुरा

रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता अल्प प्रवास पर बुधवार रामपुरा नगर पहुंचे। जहां उन्होंने बस स्टैंड पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश जैन के प्रतिष्ठान पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई, इस संबंध में गुप्ता ने नगर की समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा कर समाधान मांगे।
जिस पर न.प. प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश जैन, सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ़ ने नगर एवं क्षेत्र के विकास कार्यों हेतु रूपरेखा बताई, जिसमें रेलवे लाइन, नीमच-झालावाड़ हाईवे रोड़ एवं नगर के विकास कार्य हेतु विस्तृत जानकारी अवगत करवाई गई।
जिस पर गुप्ता ने कहां की शीघ्र ही इन सभी कार्यों का विस्तृत विवरण कर मुझे व्यक्तिगत भेजा जाए, ताकि इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर सके, जिससे नगर एवं क्षेत्र का विकास हो सके, इसी के साथ गुप्ता वरिष्ठ भाजपा मरचा परिवार की माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।