NEWS : नीमच जिले में अतिवृष्टि, और सोयाबीन की फसलों को पहुंचा नुकसान, अब उठी मुआवजा एवं फसल बीमा दिलाने की मांग, नवीन कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र, पढ़े खबर
नीमच जिले में अतिवृष्टि

नीमच। अतिवृष्टि, पीला मोजेक एवं कही-कही अल्प वर्षा से सोयाबीन की फसल नुकसानी के लिए सर्वे कराकर 50 हजार रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा एवं फसल बीमा का लाभ देने की मांग के साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजी. नवीन कुमार अग्रवाल ने मुख्य्मंत्री के नाम से पत्र प्रेषित किया है। जिसकी प्रतिलिप महामहिम राज्यपाल, केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मुख्य सचिव को भी प्रेषित की है।
अग्रवाल ने पत्र में उल्लेख किया है कि, मालवा एवं नर्मदा घाटी क्षेत्र की प्रमुख फसल सोयाबीन है। वर्तमान में उक्त क्षेत्रों में अतिवृष्टि के कारन फसलों में पीला मोजेक का रोग लगने एवं फसल की जड़े गलने से सोयाबीन की फसल लगभग 80 प्रतिशत तक नष्ट हो चुकी है, और वर्तमान में उत्पादन लागत पहले से ही अत्यधिक होने से किसान के सामने परिवार का जीवन यापन मुश्किल हो रहा है, ऐसे में प्राकतिक आपदा से किसान पर दोहरी मार पड़ने से किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। साथ ही उक्त क्षेत्रों के कुछ जिलों में अल्प वर्षा के कारन भी सोयाबीन की फसल प्रभावित हुई है। जिसके कारन फसल का उतपादन प्रभावित हुआ है।
आप जानते है कि, मध्य प्रदेश कृषि प्रधान प्रदेश है, यहाँ का परिवेश ग्रामीण पृश्ठभूमि का है, आजीविका का प्रमुख स्त्रोत भी कृषि ही है। साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था प्रमुखतया किसानो पर ही निर्भर है, जो की प्रदेश की अर्थवयवस्था की रीढ़ की हड्डी है। ऐसे समय में किसानो को राहत प्रदान करना शासन का दायित्व है। जिससे किसान प्राकतिक आपदा से प्रभावित हुए बीना अपना जीवन यापन सुखमय तरीके से कर सके।
अतः उक्त प्राकतिक आपदा को दृष्टिगत रखते हुए मुख़्यमंत्री से मांग करते है कि, किसान हित में तुरंत प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करवाकर आम आदमी पार्टी की तर्ज पर 50 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा एवं फसल बीमे का लाभ दिया जावे।