NEWS: ग्राम जनकपुर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, योजनाओं के संबंध में दी जानकारी, इस ड्रोन का भी किया प्रदर्शन, पढ़े खबर

ग्राम जनकपुर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

NEWS: ग्राम जनकपुर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, योजनाओं के संबंध में दी जानकारी, इस ड्रोन का भी किया प्रदर्शन, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर 

जनकपुर। ग्राम पंचायत जनकपुर में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, तहसीलदार कल्पना पधारे और सर्वप्रथम सरस्वती पुजन, दीप प्रज्ज्वलित कर, जनकपुर के सरपंच किशोर पाटीदार ने सभी का स्वागत दुपट्टा साफा पहनाकर स्वागत किया। 

जनपद पंचायत सदस्य मांगीलाल भील, ओम प्रकाश पाटीदार, आईटी सेल प्रभारी नितेश सेन, गोपाल पाटीदार भी मंचासीन रहे। जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण ने सभी योजनाओं पर विस्तृत से जानकारी दी व सभी को अवगत कराया। जैसे पी एम विश्वकर्मा योजना, पीएम आवास योजना, जनधन योजना, फसल बीमा योजना, आयुष्मान, पीएम उज्ज्वला योजना, किसान केर्डिट कार्ड, ऐसी अनेक महत्वपूर्ण  योजनाओं से सभी को अवगत कराया। 

साथ ही किसानों के लिए उन्नत कृषि यंत्र ड्रोन का कार्य व उसके बारे में भी जानकारी दी गई, और ड्रोन का प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी स्वास्थ विभाग, जल संसाधन विभाग, पशुपालन विभाग, आंगनवाड़ी सहायिका, कार्यकर्ता और सभी गांववासी उपस्थित रहें। सभी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का लाभ लिया।