BIG NEWS : गौवंश तस्करी में किया जिसका उपयोग, अब वहीं वाहन होंगे राजसात, फिर होगी नीलामी, कंटेनर, ट्रक और पिकअप शामिल, तो इस बड़े काम में भी लगी नीमच पुलिस की स्पेशल टीम, पढ़े खबर

गौवंश तस्करी में किया जिसका उपयोग

BIG NEWS : गौवंश तस्करी में किया जिसका उपयोग, अब वहीं वाहन होंगे राजसात, फिर होगी नीलामी, कंटेनर, ट्रक और पिकअप शामिल, तो इस बड़े काम में भी लगी नीमच पुलिस की स्पेशल टीम, पढ़े खबर

नीमच। मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा गौवंश का अवैध परिवहन करने वालों, गौवंश वध करने वालों एवं गौवंश की तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गौवंश के अवैध परिवहन हेतु उपयोग में लाए गए वाहनों के राजसात की कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन संतोष सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज सिंह के मार्गदर्शन में एसपी अंकित जायसवाल द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई।

पुलिस द्वारा गौवंश के अवैध परिवहन हेतु उपयोग में लाए गए वाहनों को राजसात करने हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी को प्रस्तुत किए, जिला दण्डाधिकारी द्वारा उक्त वाहनों को राजसात किए जाने के आदेश जारी कर निलाम किए जाकर राशी शासकीय कोष में जमा करने के आदेश जारी हुए।

जिला पुलिस द्वारा गौवंश के अवैध परिवहन हेतु उपयोग किए गए राजसात वाहनों की सूची तैयार की। ऐसे वाहन जो न्यायालय के आदेशानुसार वाहन स्वामियों को सुपुर्दगी पर दिये गये थे। उन्हे पुनः जप्त करने हेतु कुल 10 टीमें क्रमशः बघाना, नीमच केंट, नयागांव थाना जावद, रतनगढ़, सिंगोली, जीरन की विभिन्न जिलों मंदसौर, झाबुआ. इंदौर, कोटा, चित्तोडगढ़ में जहां वाहन स्वामी निवासरत है। वहां भेजी जाकर पुनः वाहन प्राप्त किये।

पुलिस टीमों द्वारा सूची अनुसार वाहनों की तलाश करते कुछ वाहन अन्य राज्य एवं जिलों के थानों में जप्त होना पाए गए है, उनके विरूद्ध विधिनुरूप कार्यवाही संपादित की जा रही है। उपरोक्त प्रकरणों में जप्तशुदा वाहनों की निलामी हेतु प्रतिवेदन पुलिस की और से परिवहन एवं राजस्व विभाग को प्रेषित किए जा रहे है। उक्त सभी वाहनों की शीघ्र निलामी की जावेगी। वर्ष 2024 में गौवंश तस्करी में उपयोग किये गये वाहनों के राजसात हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किये गये है। आदेश प्राप्त होने पर उनकी भी शीघ्र निलामी की प्रकिया प्रारंभ की जावेगी। 

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि, विगत समय में गौवंश के अवैध परिवहन एवं तस्करी हेतु उपयोग में लाए गए और सभी वाहनों की भी निलामी शीघ्र की जावेगी तथा आमजन को यह संदेश दिया जाता है कि, कोई भी व्यक्ति गौवंश का अवैध परिवहन न करे।

जिला पुलिस नीमच द्वारा निम्नानुसार थानों के जप्तशुदा वाहनों की निलामी की प्रक्रिया प्रारंभ-