NEWS : खण्डेलवाल समाज का दीपावली मिलन व सम्मान समारोह सम्पन्न, इन वरिष्ठजनों को भेंट किए शॉल-श्रीफल, और पहनाई मोतियों की माला, श्रीनाथजी को लगाएं छप्पन भोग, रंगारंग आतिशबाजियां भी, पढ़े खबर
खण्डेलवाल समाज का दीपावली मिलन व सम्मान समारोह सम्पन्न
नीमच। खण्डेलवाल वैश्य समाज नीमच द्वारा दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन समाज के आराध्य देव संत सुंदरदास महाराज एवं श्रीनाथजी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ रोटरी सामुदायिक भवन में किया गया। समाजजनों की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में हर्ष और उल्लास का माहौल रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन खण्डेलवाल समाज के अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल व महिला मण्डल अध्यक्ष साधना खण्डेलवाल सहित वरिष्ठजन द्वारा किया गया। अध्यक्षद्वेय ने समाजजनों को सम्बोधित कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके पश्चात बालिका नायसा लाभी व टियाना दुसाद द्वारा गणेश वंदना एवं गौरी कुलवाल द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

समाज के कुल 38 वरिष्ठजन (24 पुरुष व 14 महिलाएं) का शाल एवं मोतियों की माला पहनाकर समाज कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया। वरिष्ठ समाजजनों के सम्मान के लाभार्थी राहुल घीया रहे। इस दौरान दरबार सजाकर श्रीनाथजी को छप्पन भोग अर्पित किया गया। जिसके लाभार्थी मधुसूदन खण्डेलवाल, वरुण खण्डेलवाल एवं राजेश माचीवाल रहे। भव्य महाआरती मंत्रोच्चार के साथ पंडित राकेश शास्त्री द्वारा संपन्न कराई गई।

कार्यक्रम में बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत वंदना व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का पुरस्कार वितरण संघ व समाज प्रमुख सतीश खण्डेलवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष वन्दना खण्डेलवाल द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण के लाभार्थी साधना खण्डेलवाल रहीं। दीपावली मिलन में आकर्षक रंगारंग आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया जिसके लाभार्थी विष्णु दुसाद व लव कुलवाल रहे। कोषाध्यक्ष सन्तोष पाटोदिया ने वर्षभर के आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री व प्रवक्ता विवेक खण्डेलवाल सोनू ने किया तथा आभार प्रदर्शन राजेश लाभी द्वारा व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजनों की उपस्थिति रही और सभी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। अंत मे मौजूदा सभी समाजजनों को नीमच वन्दना समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन की पुस्तक निःशुल्क वितरित की गई।
