BIG BREAKING : हवां से बात करती कार ने तोड़े प्री-कास्ट, और जा घूसी खेत में, फिर फाटक खोल युवती ने लगाई दौड़, और पीछे-पीछे युवक भी, नीमच के इस मार्ग पर मची अफरा-तफरी, पढ़े खबर

हवां से बात करती कार ने तोड़े प्री-कास्ट

BIG BREAKING : हवां से बात करती कार ने तोड़े प्री-कास्ट, और जा घूसी खेत में, फिर फाटक खोल युवती ने लगाई दौड़, और पीछे-पीछे युवक भी, नीमच के इस मार्ग पर मची अफरा-तफरी, पढ़े खबर

नीमच। हवां से बात करती एक कार ने पहली हाईवे किनारे लगी प्री-कास्ट तोड़ी और फिर खेत में जा घूसी। घटना में कार का अगल हिस्सा बंपर के यहां से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद इसमे से एक युवती उतरी और दौड़ लगाई, उसके पीछे-पीछे एक युवक भी दौड़ा और खेतों में पहुंच गए। घटना से जुड़ी एक तस्वीर भी हम तक पहुंची है। जिसमे कार के आगे कांच पर मध्य प्रदेश शासन लिखा है। 

दरअसल, यह घटनाक्रम हर्कियाखाल चौकी क्षेत्र का भाटखेड़ा फंटे के आगे का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ही यह पूरा घटनाक्रम प्रकाशित भी किया गया है। इस मामले में जब जानकारी निकाली गई, तो सामने आया कि, कार में सवार युवक अपनी पत्नी को मायके छोड़कर किसी और महिला को कार में बैठाकर कहीं जा रहा था, लेकिन उसे ये पता नहीं था कि, पत्नी भी पीछे दूसरी कार में उसका पीछा कर रही है, और फिर जैसे ही उसे ये बात पता चली, तो कार में सवार युवक घबरा गया, और उसने कार को खेत में उतार दी।