उठावना: श्रीमती इंदुदेवी अग्रवाल का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को यहां पर
श्रीमती इंदुदेवी अग्रवाल का आकस्मिक निधन
नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, हमारी माताजी एवं विशाल, प्रतीक, हर्षिल, आकांशा, डॉ. सुप्रिया, सिमरन की दादीजी श्रीमती इंदुदेवी अग्रवाल (धर्मपत्नी स्व. राधेश्याम अग्रवाल) का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक- 26.10.2025 रविवार को हो गया है।
जिनका उठावना दिनांक- 27/10/2025 सोमवार सायं 4 बजे CSV अग्रोहा भवन, गोमाबाई रोड, नीमच पर रखा गया है।
फर्म- राजकमल आर्मी स्टोर्स, नीमच म.प्र.
शोकाकुल- अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।