NEWS: हाथ मे झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरी नपाध्यक्ष व टीम, चाय की चौपाल पर हुई साफ सफाई की बात, पढ़े खबर

हाथ मे झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरी नपाध्यक्ष व टीम, चाय की चौपाल पर हुई साफ सफाई की बात, पढ़े खबर

NEWS: हाथ मे झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरी नपाध्यक्ष व टीम, चाय की चौपाल पर हुई साफ सफाई की बात, पढ़े खबर

नीमच। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज सुबह चाय पर चर्चा के साथ ही हाथों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाया। ओर मौजूदा लोंगो को गीला व सूखा कचरे की जानकारी देकर पेम्पलेट व जैविकी खाद भी बांटी।

बुधवार सुबह प्राइवेट बस स्टैंड पर नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित, स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर विवेक खंडेलवाल, भीमसिंह सैनी, वार्ड पार्षद किरण शर्मा, वंदना खंडेलवाल, रूपेंद्र लोक्स, इकराम कुरेशी, साबिर मसूदी, स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल, मोहम्मद नईम कुरेशी, अशोक अहीर, भारत भारद्वाज, देवआनंद तोड़े, इंजीनियर कदवा, आदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ नीमच मिशन के तहत चलाए जा रहें स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रायवेट बस स्टैंड पर साफ सफाई की गई। स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा सहित मौजूदा टीम ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

इस दौरान चाय की चौपाल लगाकर चाय पर चर्चा करते हुए शहर को किस तरह ग्रीन और ग्रीन बनाना है। विषय पर महत्वपूर्ण सुझाव दिये गए। प्रायवेट बस स्टैंड गुमटी व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से भी नपाध्यक्ष को अवगत करवाया। 

चाय पर चर्चा में शहर को हरा-भरा और क्लीन बनाने के लिए स्वच्छ बनाने के लिए वार्ड स्तर पर अभियान चलाने की बात रखी गई। आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर नगर पालिका के द्वारा स्वच्छता को लेकर वृहद आयोजन रखा जाएगा। वहां मौजूद दुकानदारों को समझाइश के साथ गीला कचरा सूखा कचरा और होम कम्पोस्टिंग के बारे में बताया गया।

अभियान को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने स्वच्छ नीमच मिशन की जानकारी देते हुवे सभी से सहयोग की अपेक्षा की। वार्ड पार्षद किरण शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान मौजूदा यात्रियों व व्यवसायियों को नगर पालिका द्वारा तैयार की जा रही जैविक खाद वितरित की गई व दुकानदारों को कूड़ेदान सम्बन्धित पेम्पलेट वितरित किये गए। कार्यक्रम का संचालन ब्रांड एंबेसडर विवेक खंडेलवाल सोनू व आभार प्रदर्शन स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित द्वारा किया गया।