OMG: बाइक पर ले जा रहे ये नशीला पदार्थ, हांसपुर फंटे पर फंसे मनासा पुलिस के जाल में, मौके से दो गिरफ्तार, पढ़े खबर
बाइक पर ले जा रहे ये नशीला पदार्थ, हांसपुर फंटे पर फंसे मनासा पुलिस के जाल में, मौके से दो गिरफ्तार, पढ़े खबर
नीमच। जिले में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं एसडीओपी मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन तथा मनासा थाना प्रभारी के.एल. दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध डोडाचूरा का परिवहन करते दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार मनासा पुलिस ने एक सूचना पर ग्राम हांसपुर फंटे पर घेराबंदी की। इस दौरान एक टीवीएस बाइक क्रमांक एमपी 44 एमपी 0461 पर सवार दो युवक आते दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोका जाकर तलाशी ली। जहां उनके पास से एक काले रंग के बेग में छिपाकर ले जाया जा रहा 17 किलो मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया।
पूछताछ में पकड़ाये दोनों आरोपियों ने अपना नाम राहुल उर्फ भोण्डा पिता बाबुलाल दायमा बंजारा निवासी बडा़ किरपुरिया थाना मनासा एवं सुरेश पिता पुनामाराम खिचड़ विश्नोई निवासी नेडी नाडी धोरीमान बाडमेर राजस्थान का होना बताया। जहां इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।
उक्त कार्यवाही सउनि. आनंद निषाद, प्रआर. लालसिंह, आर. देवेन्द्र गुर्जर, धर्मेन्द्रसिंह, तेजसिंह, अनिल धाकड़, पंकज राठौर एवं सैनिक घनश्याम राठोड़ द्वारा की गई।