NEWS: इंदौर हादसे में गई कई जान,नीमच में अब सर्व समाज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन,सिंधी पंचायत ने की पहल, पढ़े ये खबर

इंदौर हादसे में गई कई जान,नीमच में अब सर्व समाज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन,

NEWS: इंदौर हादसे में गई कई जान,नीमच में अब सर्व समाज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन,सिंधी पंचायत ने की पहल, पढ़े ये खबर

नीमच पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में सर्वधर्म, सर्व समाज की सभी संस्थाओं और संगठनों द्वारा सामुहिक होकर 02 अप्रेल, रविवार को प्रातः 9:00 श्री भागेश्वर महादेव 'आश्रम' मन्दिर स्थित श्री गोविन्दराम आलमचन्द हाल में गत रामनवमीं को इंदौर के पटेल नगर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसने से हुई विभत्स दुर्घटना में असामयिक काल का ग्रास बनें करीब 36 दिवंगत लोगों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष मुखी मनोहर अर्जनानी, उपाध्यक्ष ईश्वर आहूजा (मेडिकल), सचिव महेश वरधानी, सिन्धी सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष सोनू लालवानी, वी.एस.एस.एस. के अध्यक्ष रमेश केवलानी, किशन अंदानी, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश 'पप्पू' जैन, समाजसेवी कांग्रेस नेता उमरावसिंह गुर्जर, मुकेश कालरा, श्री श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल महामंत्री जीतू तलरेजा, आराध्या वेलफेयर सोसायटी के एड.मीनू लालवानी, चंद्रप्रकाश 'मोमु' लालवानी, सेवाधारी परमानन्द पारवानी, कमल मूलचंदानी, राजू रामनानी, पार्षद हाजी साबीर मसूदी, समाजसेवी चंद्रप्रकाश तलरेजा, सिंधु सेना महिला संगठन की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी प्रेमाणी,

पूज्य सिन्धी पंचायत महिला संगठन की अध्यक्षा पूजा केवलानी इत्यादि शोकाकुल श्रद्धालुओं ने परम् पिता परमात्मा से प्रार्थना कर दिवंगत आत्माओं को सद्गति प्रदान करने एवं शोक संतप्त परिवारों को इस दु:खद वज्रपात को सहन करने की शक्ति और शांति प्रदान करने की प्रार्थना कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अंत में दिवंगत आत्माओं की याद में 2 मिनट का मौन रखकर शांति पाठ किया गया। इस अवसर पर बड़ी तादाद में सर्व धर्म-सर्व समाज के विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों सहित समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्तियां एवं युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी गजेन्द्र चांवला ने किया।