NEWS : इनरव्हील क्लब ने मनाया नर्सिंग-डे, जिला अस्पताल पहुंची सदस्याएं, इन्हें श्रीफल एवं उपहार देकर किया सम्मानित, पढ़े खबर

इनरव्हील क्लब ने मनाया नर्सिंग-डे

NEWS : इनरव्हील क्लब ने मनाया नर्सिंग-डे, जिला अस्पताल पहुंची सदस्याएं, इन्हें श्रीफल एवं उपहार देकर किया सम्मानित, पढ़े खबर

नीमच। नर्स शब्द यूं तो छोटा है, लेकिन उनका किरदार बहुत बड़ा है। अपनी जान को जोखिम में डालकर वे दूसरों की जान को बचाते हैं। हर रोगी को निरोगी बनाना उनके जीवन का उद्देश्य है, इसलिए नर्स को त्याग, समर्पण और कर्तव्य परायणता का दूसरा रूप कहा जाता है। उक्त विचार शासकीय ट्रामा सेन्टर में नर्सेस सम्मान समारोह में इनरव्हील की पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया ने व्यक्त किए। 

समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था इनरव्हील द्वारा फ्लोरेंस नाइटएंगल का जन्मदिन नर्सेस-डे के रूप में मनाया गया। जिसमें 10 नर्सों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटिल एवं नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता भारती के द्वारा मां सरस्वती एवं इनरव्हील जनक ओलीवर गोल्ड़ी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इनरव्हील प्रार्थना का वाचन सहसचिव हेमांगिनी त्रिवेदी ने किया। अपने स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष डॉ. रजिया अहमद ने कहा डॉक्टर और नर्स एक दूसरे के पूरक होते है। दोनों के सम्मिलित प्रयास से रोगी को निरोगी किया जाता है। 

इस अवसर पर शासकीय चिकित्सालय के स्टॉफ की पूजा भाटिया, यासमीन मंसूरी, नंदिनी शर्मा, मधु पाटीदार, सुमित्रा बैरागी, स्नेहलता बैरवा, आशा नायक, आशीष बोस, वर्षा पाटीदार एवं पलक मिश्रा को श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उषा खंडेलवाल, सिम्मी सलूजा सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टॉफ एवं इनरव्हील सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सरोज गांधी ने किया एवं आभार एडीटर कुसुम कदम ने माना।