NEWS: जीरन महाविद्यालय में शिक्षा एवं रोजगार कार्यक्रम संपन्न, प्रभारी प्राचार्य ने कहां- कंप्यूटर में छुपा कैरियर का खजाना, पढ़े खबर

जीरन महाविद्यालय में शिक्षा एवं रोजगार कार्यक्रम संपन्न

NEWS: जीरन महाविद्यालय में शिक्षा एवं रोजगार कार्यक्रम संपन्न, प्रभारी प्राचार्य ने कहां- कंप्यूटर में छुपा कैरियर का खजाना, पढ़े खबर

जीरन। शासकीय महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर दिव्या खरारे के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना के तहत आज कंप्यूटर शिक्षा एवं रोजगार कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे प्राचार्य खरारे ने बताया कि, आज के युग में कंप्यूटर आम जिंदगी का खास हिस्सा बन गया है, चाहे वह इंजन, घड़ी, ओवन, टेलीफोन, वीडियो गेम्स, एटीएम या मार्केट ही क्यों न हो। कंप्यूटर के बिना कुछ भी सोच पाना आज के दौर में संभव नहीं है। जैसे-जैसे सूचना प्रौद्योगिकी का विकास हुआ, यह हमारी अर्थव्यवस्था में भी सबसे तेजी से विकसित होने वाला भाग बन गया। इसीलिए आज यह क्षेत्र सिर्फ कंप्यूटर इंजीनियरिंग तक ही सीमित नहीं है, इसमें कई तरह के कोर्स मौजूद हैं, जैसे नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, हार्डवेयर इंजीनियर आदि। 

इसी कड़ी मे कंप्यूटर विज्ञान प्रो. वंदना राठौड़ ने बताया कि, इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह प्रोजेक्ट कम्प्यूटर विज्ञान में विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसरों की व्यापक समीक्षा प्रदान करेगा। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर, मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर, डेटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, आदि। 

और प्रो. अंकिता खरे ने बताया कि, गवर्नमेंट जॉब के लिए टॉप 6 कोर्स सीसीसी कोर्स, कंप्यूटर साइंस में बी.टेक, एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA), बीएससी इन कंप्यूटर साइंस कोर्स (B.Sc in Computer Science), डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स ( DCA ) और इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक के अलावा शिक्षा से जुड़े अन्य व्यवसाय में भी रोजगार की अपार संभावनाएं है। 

जैसे लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट, योग प्रशिक्षक, स्पेशल एजुकेटर, काउंसलर आदि के प्रशिक्षण प्राप्त कर स्कूल स्तर पर व विश्वविद्यालय स्तर पर रोजगार प्राप्त किए जा सकते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन टीपीओ प्रभारी डॉ. सोनम घोटा द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. रामधन मीणा ने माना। कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित रहें। जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चन्द्रावत ने दी।