NEWS: दिव्यांग जागरूकता उत्सव,100 से अधिक दिव्यांगजनों ने लिया हिस्सा, मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा, तो एसपी सूरज कुमार वर्मा ने कहीं ये बात, पढ़े खबर

दिव्यांग जागरूकता उत्सव,100 से अधिक दिव्यांगजनों ने लिया हिस्सा, मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा, तो एसपी सूरज कुमार वर्मा ने कहीं ये बात, पढ़े खबर

NEWS:  दिव्यांग जागरूकता उत्सव,100 से अधिक दिव्यांगजनों ने लिया हिस्सा, मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा, तो एसपी सूरज कुमार वर्मा ने कहीं ये बात, पढ़े खबर

नीमच। धरती पर दिव्यांगजन भगवान का दूसरा रूप है। इनके पास दिव्य प्रकार की शक्ति है जो इन्हें सबसे खास बनाती है। यह बात मुख्य अतिथि नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने कही। वे रविवार को शहर की अफीम फैक्टरी स्थित आशीष भवन चर्च के पीछे मसीह कन्या विद्यालय में आयोजित एक दिवसीय दिव्यांग जागरूकता उत्सव के दौरान बोल रहे थे। 

उन्होंने कहा कि दिव्यांगों का हौंसला देख में भी कार्यक्रम को नहीं छोड़ पाया और समय निकालकर सभी की प्रतिभाओं से रूबरू हुआ हूं। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सदस्य रवींद्र सिंह परिहार ने भी दिव्यांगों के प्रोत्साहन के लिए उद्बोधन दिया। मूक बधिर संघ नीमच शाखा प्रेरणा मूक बधिर विद्यालय व सेंट पॉल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलेभर के 100 से अधिक दिव्यांगजनों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर फैशन शो, मेहंदी, चित्रकला, रांगोली और डांस में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व अन्य लोगों ने तालियां बजाकर सभी का मनोबल भी बढ़ाया। 

प्रतियोगिता के विजेताओं को इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा पुरस्कार वितरण व नवकार सेवा संस्थान द्वारा सभी को भोजन प्रसादी दी गई। कार्यक्रम में वर्धमान स्थानक महिला मंडल द्वारा ठंडे पेयजल की व अन्य दानदाताओं ने विविध प्रकार का सहयोग दिया। दिव्यांग उत्सव कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी जूही जैन द्वारा किया गया। इस दौरान मूक बधिर संघ की खुमान कुंवर भारद्वाज, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा सांभर, अशोक ऐरन, अर्पित मगन, मुकेश शर्मा, श्रीमती सपना, रचना अहीर, पवन राव सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।