BIG NEWS : मनासा-रामपुरा रोड़ पर काल बनकर आया ये वाहन, बाइक सवार व्यक्ति को मारी टक्कर, और रौंदता हुआ हो गया फरार, मौके पर ही दर्दनाक मौत, पढ़े खबर
मनासा-रामपुरा रोड़ पर काल बनकर आया ये वाहन
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा-रामपुरा रोड़ ग्राम हाड़ीपीपलिया के समीप सोमवार शाम करीब अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया। उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए मनासा शासकीय अस्पताल भेज दिया। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव कड़ी बुजुर्ग निवासी भरत पिता बग़दीराम मेघवाल (40) हाल मुकाम सरवानिया महाराज सोमवार सुबह सामाजिक कार्यक्रम में कड़ी बुजुर्ग गया हुआ।
सोमवार देर शाम वापस अपने हाल मुकाम गांव सरवानिया महाराज लौटते हुए हाड़ी पिपलिया के समीप उसे किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। प्रत्यक दर्शियों का कहना है कि, डंपर की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। हालत ऐसी हो गई के उसे पहचान कर पाना भी मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मनासा पुलिस ने मृतक के शव को 108 एम्बुलेंस पायलेट दीपक सेन व एमटी दिलखुश वर्मा द्वारा पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल भिजवाया।
जहां पर मृतक व्यक्ति की पहचान भरत मेघवाल के रूप में हुई। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।